अंधेरे का फायदा उठा रहे असामाजिक तत्व
अंधेरे का फायदा उठा रहे असामाजिक तत्व गुरारू. गुरारू रेलवे स्टेशन परिसर में लगायी गयी हाइमास्ट लाइट शोभा की वस्तु बनी हुई है. उक्त लाइट काे तीन साल पहले लगाया गया था. उक्त लाइट के जलने के बाद पूरा स्टेशन परिसर में रोशनी रहती है. इसे कभी-कभाल ही जलाया जाता है. अधिकांश समय बुझी ही […]
अंधेरे का फायदा उठा रहे असामाजिक तत्व गुरारू. गुरारू रेलवे स्टेशन परिसर में लगायी गयी हाइमास्ट लाइट शोभा की वस्तु बनी हुई है. उक्त लाइट काे तीन साल पहले लगाया गया था. उक्त लाइट के जलने के बाद पूरा स्टेशन परिसर में रोशनी रहती है. इसे कभी-कभाल ही जलाया जाता है. अधिकांश समय बुझी ही रहती है. लाइट नहीं जलने से स्टेशन परिसर में असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं. अंधेरे का फायदा उठाकर अप्रिय घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो जाते है.