महिला की वेशभूषा में रेलयात्रियों से पैसा ऐंठते युवक गिरफ्तार
महिला की वेशभूषा में रेलयात्रियों से पैसा ऐंठते युवक गिरफ्तारहावड़ा-मुबंई मेल से आरपीएफ ने चंदौती थाना क्षेत्र के युवक को पकड़ा संवाददाता, गया/फतेहपुरगया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर व टनकुप्पा स्टेशन के बीच गुरुवार को हावड़ा मुबंई मेल में आरपीएफ की एस्कॉट पार्टी ने महिला की वेशभूषा में रेलयात्रियों से पैसे ऐंठ रहे एक युवक गिरफ्तार किया. […]
महिला की वेशभूषा में रेलयात्रियों से पैसा ऐंठते युवक गिरफ्तारहावड़ा-मुबंई मेल से आरपीएफ ने चंदौती थाना क्षेत्र के युवक को पकड़ा संवाददाता, गया/फतेहपुरगया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर व टनकुप्पा स्टेशन के बीच गुरुवार को हावड़ा मुबंई मेल में आरपीएफ की एस्कॉट पार्टी ने महिला की वेशभूषा में रेलयात्रियों से पैसे ऐंठ रहे एक युवक गिरफ्तार किया. कोडरमा आरपीएफ पोस्ट में युवक के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कोडरमा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि हावड़ा-मुबंई मेल ट्रेन में आरपीएफ की एस्कॉट पार्टी ने महिला की वेशभूषा में यात्रियों के साथ जबरन पैसे ऐंठ रहे युवक को पकड़ा गया. गिरफ्तार युवक को गया जिले के चंदौती थाने क्षेत्र का रहनेवाला जितेंद्र कुमार उर्फ श्रीदेवी है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह ट्रेन में भिक्षाटन करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है.