पटवन के अभाव में सूख रही धान की फसल

पटवन के अभाव में सूख रही धान की फसलफोटो-01 व 02प्रतिनिधि, वजीरगंजपटवन के अभाव में धान की फसल सूख रही है. इससे किसान मायूस हैं. किसान कर्ज लेकर धान की रोपनी की थी. किसान चिंतित हैं कि धान की फसल नहीं हुई तो कर्ज कैसे चुकायेंगे. डीजल अनुदान के लिए किसानों ने आवेदन जमा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 10:37 PM

पटवन के अभाव में सूख रही धान की फसलफोटो-01 व 02प्रतिनिधि, वजीरगंजपटवन के अभाव में धान की फसल सूख रही है. इससे किसान मायूस हैं. किसान कर्ज लेकर धान की रोपनी की थी. किसान चिंतित हैं कि धान की फसल नहीं हुई तो कर्ज कैसे चुकायेंगे. डीजल अनुदान के लिए किसानों ने आवेदन जमा किया था. लेकिन, डीजल अनुदान के रुपये नहीं मिल सके. केनारचट्टी के अनिल कुमार, इंद्रदेव प्रसाद, विनोद प्रसाद, शिवदानी प्रसाद, जमुआवां के सीताराम सिंह, ओरैल के बिंदेश्वर प्रसाद, सीताराम प्रसाद, रामानंद प्रसाद आदि किसानों ने बताया कि बारिश नहीं होने से धान की फसल सूख रही है. सिंचाई के साधन भी नहीं है, जिससे पटवन किया जा सके. जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद लोहानी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विनय सिंह, माकपा नेता शंभुशरण शर्मा, भाकपा नेता राजकुमार शर्मा, शोशद नेता विसुनदेव प्रसाद, अर्जक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार अधिवक्ता ने वजीरगंज को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग सरकार से की है.

Next Article

Exit mobile version