बघौता से फरार प्रेमी युगल पकड़ाया, प्रेमी को जेल
बघौता से फरार प्रेमी युगल पकड़ाया, प्रेमी को जेलइमामगंज. कोठी थाना क्षेत्र के बघाैता गांव से फरार प्रेमी–प्रेमिका को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पकड़ लिया है. प्रेमी को जहां जेल भेज दिया गया है, वहीं प्रेमिका का बयान लेने के लिए शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. थानाध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया […]
बघौता से फरार प्रेमी युगल पकड़ाया, प्रेमी को जेलइमामगंज. कोठी थाना क्षेत्र के बघाैता गांव से फरार प्रेमी–प्रेमिका को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पकड़ लिया है. प्रेमी को जहां जेल भेज दिया गया है, वहीं प्रेमिका का बयान लेने के लिए शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. थानाध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि बघाैता गांव से पांच-छह दिन पहले प्रेमी–प्रेमिका फरार हुए थे. इस मामले में लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में 28 अक्तूबर को शिकायत दर्ज करायी थी. इस पर पुलिस ने एक टीम गठित कर गांव के आसपास छापेमारी की. 29 अक्तूबर को बाराकलां मोड़ के पास भागने के फिराक में प्रेमिका के होने की सूचना मिली. पुलिस ने दबिश देकर लड़की को पकड़ लिया और परिजनों को इसकी सूचना दी. लड़की के घरवालों ने थाने में आकर लड़की से मुलाकात की. इसके बाद लड़के की तलाश में छापेमारी शुरू की. इस दौरान प्रेमी मुख्तार खान के बाहा मोड़ के पास होने की सूचना मिली. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में उससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेमिका का 164 के तहत बयान लिया गया है. इसके बाद मेडिकल जांच के लिए भेजा जायेगा. काेर्ट के आदेश पर अगली कार्रवाई की जायेगी.