सरस्वती मंदिर से गणेश की मूर्ति की चोरी

सरस्वती मंदिर से गणेश की मूर्ति की चोरी मां सरस्वती की आदमकद प्रतिमा को भी चुराने का चोरों ने किया प्रयास संवाददाता, बोधगयामुहाने नदी के कछार पर स्थित सरस्वती मंदिर से गुरुवार की रात चोरों ने गणेश की मूर्ति की चोरी कर ली. चोरों में मंदिर में स्थापित मां सरस्वती की आदमकद मूर्ति को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 9:51 PM

सरस्वती मंदिर से गणेश की मूर्ति की चोरी मां सरस्वती की आदमकद प्रतिमा को भी चुराने का चोरों ने किया प्रयास संवाददाता, बोधगयामुहाने नदी के कछार पर स्थित सरस्वती मंदिर से गुरुवार की रात चोरों ने गणेश की मूर्ति की चोरी कर ली. चोरों में मंदिर में स्थापित मां सरस्वती की आदमकद मूर्ति को भी चुराने का प्रयास किया. चोरों ने मां सरस्वती की मूर्ति को दीवार से उखाड़ने के लिए खुदाई की, लेकिन वे मूर्ति को दीवार से अलग नहीं कर सके. इसके बाद चोर मंदिर के दरवाजे पर स्थापित भगवान गणेश की प्राचीन मूर्ति को उखाड़ कर ले गये. सूचना मिलने पर बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने सरस्वती मंदिर का जायजा लिया अौर गंगाबिगहा गांव के लोगों से पूछताछ की.इंस्पेक्टर ने बताया कि पिछले दिनों मुहाने नदी से चोर गिरोह के कई सदस्य पकड़े गये थे. उनके पास से हथियार के साथ-साथ छेनी, हथौड़ी व अन्य सामान बरामद किये गये थे. पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने बताया था कि वे लोग कष्ठा क्षेत्र से एक मूर्ति की चोरी करने की योजना बना रहे थे व थोड़ी देर बाद वे लोग नदी से निकलने ही वाले थे. इंस्पेक्टर कहा कि अगर उक्त चोर गिरोह के अन्य सदस्यों व जेल से जमानत पर बाहर आनेवाले सदस्यों से हिरासत में लेकर छानबीन की जायेगी. उन्होंने बताया कि गंगाबिगहा गांव के लोगों के साथ बैठक कर सरस्वती मंदिर के जीर्णोंद्धार का काम किया जायेगा. बिना चहारदीवारी के नदी के किनारे स्थित मंदिर देखरेख के अभाव में असुरक्षित है.

Next Article

Exit mobile version