मंदिरों, तालाबों व नदी घाटों का होगा सौंदर्यीकरण

मंदिरों, तालाबों व नदी घाटों का होगा सौंदर्यीकरणफोटो इनटेक संस्था ने दिखाया शहर का डेवलपमेंट प्रोजेक्ट धर्मशालाओं व धार्मिक स्थलों का भी होगा जीर्णोद्धार ढूंगेश्वरी पहाड़ पर भी व्यवस्था बेहतर करने पर रहेगा जोर संवाददाता, गया हेरिटेज सिटी प्रोजेक्ट को लेकर शुक्रवार को डीएम संजय अग्रवाल व इनटेक (इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 9:51 PM

मंदिरों, तालाबों व नदी घाटों का होगा सौंदर्यीकरणफोटो इनटेक संस्था ने दिखाया शहर का डेवलपमेंट प्रोजेक्ट धर्मशालाओं व धार्मिक स्थलों का भी होगा जीर्णोद्धार ढूंगेश्वरी पहाड़ पर भी व्यवस्था बेहतर करने पर रहेगा जोर संवाददाता, गया हेरिटेज सिटी प्रोजेक्ट को लेकर शुक्रवार को डीएम संजय अग्रवाल व इनटेक (इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर), नयी दिल्ली के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई. इसमें इनटेक की टीम ने गया व बोधगया के विकास के लिए कई प्रोजेक्ट दिखाये. बैठक में तय हुआ कि इसी योजना के तहत विष्णुपद मंदिर परिसर व देवघाट के साथ-साथ अन्य नदी घाटों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. शहर की तमाम धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार किया जायेगा. साथ ही, धार्मिक महत्ता के सभी तालाबों का भी सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार किया जायेगा. कहा गया कि पर्यटन के नजरिये से महत्वपूर्ण ढूंगेश्वरी पहाड़ पर भी व्यवस्था बेहतर किया जाना जरूरी है. डीएम ने कहा कि हेरिटेज सिटी प्रोजेक्ट के तहत मुख्य रूप से चार काम होने हैं. इनमें यातायात, शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान को आसानी से जोड़ने, आधारभूत सुविधाओं व पर्यटन सुविधाओं का विकास शामिल है. बैठक में चर्चा यह भी हुई कि गया व बोधगया के तमाम प्रमुख स्थानों की जानकारी चौक-चौराहों पर बोर्ड लगा कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version