पीएनबी के पास से बाइक की चोरी

पीएनबी के पास से बाइक की चोरी बाराचट्टी. पंजाब पेशनल बैंक, गजरगढ़ के सामने से बाराचट्टी के रहनेवाले सिंकदर दास की बाइक चोरी हो गयी. गाड़ी लगा कर सिकंदर किसी काम से बैंक गया. कुछ देर बाद बैंक से लौटने पर उसने देखा कि बाइक गायब थी. सिकंदर ने बाराचट्टी थाने में बाइक चोरी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:27 PM

पीएनबी के पास से बाइक की चोरी बाराचट्टी. पंजाब पेशनल बैंक, गजरगढ़ के सामने से बाराचट्टी के रहनेवाले सिंकदर दास की बाइक चोरी हो गयी. गाड़ी लगा कर सिकंदर किसी काम से बैंक गया. कुछ देर बाद बैंक से लौटने पर उसने देखा कि बाइक गायब थी. सिकंदर ने बाराचट्टी थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है. सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल बाराचट्टी. जीटी रोड पर भलुआ के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद चालक भाग गया. पुलिस ने ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण बाराचट्टी. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजपाल ने प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालय, बाराचट्टी का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ राजपाल ने अस्पताल की व्यवस्स्था व विभागीय कार्यों का जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधक को कई दिशा-निर्देश भी दिये. इस मौके पर पशुपालन विभाग के कई कर्मचारी मौजूद थे.एरकी के स्कूल में कई दिनों से एमडीएम बंदबाराचट्टी. मध्य विद्यालय, एरकी के प्रभारी प्रधानाध्यापक व विद्यालय सचिव के बीच चल रहे मतभेद के कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन (एमडीएम) नहीं मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, विद्यालय सचिव के चेक पर हस्ताक्षर न करने के कारण मध्याह्न भोजन के रुपये की निकासी नहीं हो पा रही है. इस कारण स्कूल में एमडीएम बंद है. विद्यालय की सचिव शांति देवी का आरोप है कि सरकार द्वारा दी गयी राशि का सही तरीके से वितरण नहीं किया गया. इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है. इस संबंध में बीइओ राकेश कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय, एरकी में छात्रवृत्ति आदि योजना के रुपये का वितरण चुनाव खत्म होने के बाद करा दिया जायेगा. प्रभारी प्रधानाध्यापक व विद्यालय सचिव के बीच सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है. मौसम बदला, ठंड का हुआ एहसास बाराचट्टी. बूंदा-बांदी के बाद मौसम में आये बदलाव के बाद शुक्रवार को हल्की ठंड का एहसास हुआ. सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहने व हल्की हवा चलने के कारण लोगों को स्वेटर व चादर का भी सहारा लेना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version