19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगवार में मारा गया शातिर गुड्डू तिवारी

गैंगवार में मारा गया शातिर गुड्डू तिवारी11 माह बाद गुरुवार को जमानत पर हुआ था रिहा हत्या, लूट, रंगदारी व पुलिस पर फायरिंग का था आरोपित फोटो-सनत 22-घटनास्थल पर कोतवाली इंस्पेक्टर, एसपीओ व अन्य.वरीय संवाददाता, गयाहत्या, लूट, रंगदारी व पैंथर पुलिस पर फायरिंग आदि मामलों का आरोपित शातिर गुड्डू तिवारी शुक्रवार की शाम कोतवाली थाने […]

गैंगवार में मारा गया शातिर गुड्डू तिवारी11 माह बाद गुरुवार को जमानत पर हुआ था रिहा हत्या, लूट, रंगदारी व पुलिस पर फायरिंग का था आरोपित फोटो-सनत 22-घटनास्थल पर कोतवाली इंस्पेक्टर, एसपीओ व अन्य.वरीय संवाददाता, गयाहत्या, लूट, रंगदारी व पैंथर पुलिस पर फायरिंग आदि मामलों का आरोपित शातिर गुड्डू तिवारी शुक्रवार की शाम कोतवाली थाने के तुतबाड़ी मुहल्ले में गैंगवार में मारा गया. वह गत गुरुवार की शाम सेंट्रल जेल से करीब 11 माह बाद जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था. हमलावर ने गुड्डू तिवारी के सिर में गोली मारी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण सहित कई दारोगा मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेल से रिहा होने के बाद गुड्डू रात में अपनी मां के पास नहीं गया. वह अपने किसी दोस्त के ठिकाने पर रुका था. अनिल रमानी ने मारी गुड्डू को गोली !शुक्रवार की अपराह्न वह तुतबाड़ी मुहल्ले में अपने दोस्त अनिल रमानी के साथ नजर आया. आसपास के लोगों ने उसे अनिल रमानी के साथ तुतबाड़ी मुहल्ले में ही शराब पीते देखा. लोगों ने गुड्डू की मौजूदगी को गंभीरता से नहीं लिया. पता चला है कि शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर अनिल व गुड्डू के बीच बकझक होने लगी. इस दौरान अनिल ने गुड्डू की कनपट्टी में एक गोली मार दी और फरार हो गया. इससे गुड्डू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने अनिल रमानी की धर-पकड़ के लिए उसके ठिकाने पर छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनिल रमानी भी आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है. उसके विरुद्ध भी कोतवाली थाने में कई मामले दर्ज हैं.गुड्डू के खिलाफ सीसीए लगाने की थी योजना एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि हमलावर की गोली के शिकार हुए युवक की पहचान गुड्डू तिवारी के रूप में की गयी है. हत्याकांड की जांच की जा रही है. गुड्डू तिवारी भी अापराधिक प्रवृत्ति का युवक था. उसके विरुद्ध हत्या, लूट, रंगदारी, बमबारी व पुलिस पर फायरिंग करने से संबंधित कई मामले दर्ज थे. उसके विरुद्ध सीसीए लगाने का भी प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें