‘आर्थिक प्रगति में ऊर्जा की भूमिका महत्वपूर्ण’
गया: टी मॉडल इंटर स्कूल में सोमवार को 21 वीं जिलास्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के प्राध्यापक डॉ रणजीत कुमार वर्मा ने कहा कि दैनिक जीवन व देश की आर्थिक प्रगति के लिए ऊर्जा महत्वपूर्ण है. किसी भी समाज में प्रति व्यक्ति […]
गया: टी मॉडल इंटर स्कूल में सोमवार को 21 वीं जिलास्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के प्राध्यापक डॉ रणजीत कुमार वर्मा ने कहा कि दैनिक जीवन व देश की आर्थिक प्रगति के लिए ऊर्जा महत्वपूर्ण है. किसी भी समाज में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत उसके जीवन यापन की गुणवत्ता को दिखाती है. गुणवत्तापूर्ण ऊर्जा की उपलब्धता होने पर देश की वैज्ञानिक व तकनीकी प्रगति होती है.
जिलास्तरीय विज्ञान कांग्रेस में सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के 84 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने ऊर्जा की संभावनाएं, संवर्धन व संरक्षण विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किये.
इनमें से नौ मॉडलों का चयन 16 से 18 नवंबर तक पूर्णिया में होने वाली राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया गया. चयनित प्रतिभागियों में डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया के निखिल कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय मानपुर की सुमन कुमारी, महावीर इंटर स्कूल के अभिनव कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करजरा के अंशुमान कुमार, डीएवी इंगलिश स्कूल के विकास कुमार, क्रेन मेमोरियल स्कूल के वसंत विजय सागर, दिनी इंटरनेशनल स्कूल चाकंद के कुंदन कुमार, अनुग्रह कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल की डिंपल कुमारी व नचिकेता का नाम शामिल है.
चयनित सभी प्रतिभागियों को जगजीवन कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद वर्मा ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक प्रमोद कुमार द्विवेदी ने किया. इस अवसर पर मिथिलेश पांडेय, माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी रजनी अंबष्ठा, ब्रजभूषण सिंह चौहान, डॉ शहदीन, मो नसीम अख्तर, प्रो रविशंकर आदि उपस्थित थे.