शोध के वद्यिार्थियों ने दिया प्रेजेंटेशन

शोध के विद्यार्थियों ने दिया प्रेजेंटेशनएमयू के रसायन विज्ञान विभाग में पीएचडी कोर्स वर्क करनेवाले छात्र-छात्राओं का आयोजित हुआ सेमिनारफोटो- बोधगया 01- सेमिनार में शामिल शिक्षक व छात्र-छात्राएं, 02- प्रेजेंटेशन देती छात्रा सुप्रिया कुमारी 03- प्रेजेंटेशन देती छात्रा मुशफक खातूनसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग से पीएचडी कोर्स वर्क करनेवाले छात्र-छात्राओं के बीच शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:42 PM

शोध के विद्यार्थियों ने दिया प्रेजेंटेशनएमयू के रसायन विज्ञान विभाग में पीएचडी कोर्स वर्क करनेवाले छात्र-छात्राओं का आयोजित हुआ सेमिनारफोटो- बोधगया 01- सेमिनार में शामिल शिक्षक व छात्र-छात्राएं, 02- प्रेजेंटेशन देती छात्रा सुप्रिया कुमारी 03- प्रेजेंटेशन देती छात्रा मुशफक खातूनसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग से पीएचडी कोर्स वर्क करनेवाले छात्र-छात्राओं के बीच शनिवार को सेमिनार को आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने शोध करने के अपने-अपने विषयों के बारे में प्रेजेंटेशन दिया. इस दौरान रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार सिंह, डॉ एसपी सिंह, प्रो यूएन वर्मा, डॉ बृजनंदन शर्मा, डॉ अरुण कुमार व डॉ आरपीएस चौहान ने प्रेजेंटेशन देनेवाले छात्र-छात्राओं से सवाल भी पूछे. विभागाध्यक्ष प्रो सिंह ने बताया कि पीएचडी कोर्स वर्क करनेवाले छात्र-छात्राओं की तैयारी की समीक्षा के उद्देश्य से सेमिनार का आयोजन किया गया था. इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को यह पता चल पायेगा कि उनकी तैयारी में कितनी कमी है और वे कोर्स वर्क करने के बाद शोधपत्र तैयार करने में कितना सक्षम हैं. उन्होंने बताया कि इसे सेल्फ इवैलुएशन (स्व मूल्यांकन) के रूप में भी देखा जा सकता है. सेमिनार में छात्रा सुप्रिया कुमारी, मुशफक खातून, नीति सिंह, मीना सिंह, मोना कुमारी, ब्यूटी कुमारी, कुमारी संगीता, आशा सिन्हा, शहदेव कुमार, नवनीत सिन्हा, विपिन बिहारी प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, संजीव कुमार, जय प्रकाश कुमार, रंजीत कुमार व अन्य ने अपने-अपने शोध करने के विषयों के बारे में बताया. इसमें खास बात यह रही कि ज्यादातर छात्र-छात्राओं ने लैक्टिक एसिड व साइट्रिक एसिड से जुड़े विषयों पर शोध करने की बात कही. शिक्षकों ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में व खान-पान से लेकर फूड इंडस्ट्रीज, फार्मास्यूटिकल व कास्मेटिक इंडस्ट्रीज में साइट्रिक एसिड व लैक्टिक एसिड की भूमिका ज्यादा है. सेमिनार दोपहर एक से लेकर साढ़े तीन बजे तक आयोजित की गयी.

Next Article

Exit mobile version