शोध में गुणवत्ता लाने की अपीलएमयू के शिक्षा विभाग में आयोजित हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्रामफोटो- बोधगया 05- छात्र-छात्राओं को संबोधित करते शिक्षा विभाग के डीन डॉ इसराइल खां.संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग(बीएड) में शनिवार को पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन कराये छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. डॉ राधाकृष्णन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग के डीन डॉ इसराइल खां ने शोध में गुणवत्ता लाने की अपील की. उन्होंने शोध के छात्र-छात्राओं को कहा कि शिक्षा विभाग में पठन-पाठन के तरीके अन्य विभागों से भिन्न हो सकती है. यहां छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर के माध्यम से ज्यादा काम करने की नौबत आ सकती है और इसके लिए उन्हें तैयार होना होगा. छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग के प्राचार्य डाॅ पीके धल ने कहा कि गुणात्मक शोध के लिए तत्परता जरूरी है. उन्होंने शोध के विभिन्न पहलुओं व नियमों की जानकारी दी. नये छात्र-छात्राओं का अभिनंदन डॉ जफर आलम ने किया व मंच का संचालन शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ धनंजय धीरज ने की. ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शिक्षा विभाग के शिक्षक डॉ संजीव पांडेय, रामेश्वर मिश्र, रामरतन पासवान, रश्मि सिन्हा, नरगिस नाज, मुकेश कुमार, मोसरत जहां व अन्य शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग से पीएचडी का कोर्स वर्क करने के लिए 55 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है.
शोध में गुणवत्ता लाने की अपील
शोध में गुणवत्ता लाने की अपीलएमयू के शिक्षा विभाग में आयोजित हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्रामफोटो- बोधगया 05- छात्र-छात्राओं को संबोधित करते शिक्षा विभाग के डीन डॉ इसराइल खां.संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग(बीएड) में शनिवार को पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन कराये छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. डॉ राधाकृष्णन सभागार में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement