नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पर तर्क-वितर्क

नैतिक मूल्याें की आवश्यकता पर तर्क-वितर्क सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत पीएनबी में निबंध प्रतियोगिता आयोजित फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयासतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय की आेर से शनिवार काे डीएवी स्कूल में निबंध प्रतियाेगिता का आयाेजन किया गया. इसमें 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राआें ने भाग लिया.इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियाें के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:42 PM

नैतिक मूल्याें की आवश्यकता पर तर्क-वितर्क सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत पीएनबी में निबंध प्रतियोगिता आयोजित फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयासतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय की आेर से शनिवार काे डीएवी स्कूल में निबंध प्रतियाेगिता का आयाेजन किया गया. इसमें 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राआें ने भाग लिया.इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियाें के दैनिक जीवन में ईमानदारी, नैतिक व राष्ट्रीय मूल्याें की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था. इस माैके पर मंडल प्रमुख विनय कुमार सिंह ने विजेता छात्र-छात्राआें काे पुरस्कृत किया व बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहा. दैनिक जीवन में ईमानदारी व नैतिक मूल्याें काे अपनाने पर बल दिया. स्कूल की आेर से प्राचार्य डॉ यूएस प्रसाद, प्रभारी प्राचार्य डॉ उषा श्रीवास्तव, शिक्षक सुनील कुमार सिंह, बीडी यादव, दिलीप कुमार दूबे, शिक्षिका रेणु सिंह व अन्य माैजूद थे. बैंक की आेर से मिर्जागालिब कॉलेज में शनिवार काे सुशासन के लिए नैतिक मूल्याें की आवश्यकता विषय पर वाद-विवाद का आयाेजन किया गया. इसमें पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को क्रमश: 1000, 500 व 300 रुपये का पुरस्कार दिया गया. पीएनबी की आेर से दाेनाें कार्यक्रमाें में वरिष्ठ प्रबंधक नारायण विरुली, अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश धर, प्रबंधक संजय कुरमा सिन्हा, एपी कॉलाेनी के शाखा प्रबंधक सुनील गुप्ता व अन्य माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version