profilePicture

चोरी की बाइक के साथ दो अपराधी पकड़ाये

चोरी की बाइक के साथ दो अपराधी पकड़ायेमगध मेडिकल थाने की पुलिस को मिली सफलतावरीय संवाददाता, गयामगध मेडिकल थाने की पुलिस ने लोगों के सहयोग से शुक्रवार की देर रात आपराधिक कांडों के आरोपित अजय कुमार सिंह उर्फ अप्पू सिंह व संतोष चौधरी उर्फ ठकनिया को खिरियावां गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:42 PM

चोरी की बाइक के साथ दो अपराधी पकड़ायेमगध मेडिकल थाने की पुलिस को मिली सफलतावरीय संवाददाता, गयामगध मेडिकल थाने की पुलिस ने लोगों के सहयोग से शुक्रवार की देर रात आपराधिक कांडों के आरोपित अजय कुमार सिंह उर्फ अप्पू सिंह व संतोष चौधरी उर्फ ठकनिया को खिरियावां गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक भी बरामद की. पुलिस के हत्थे आया अप्पू सिंह मूल रूप से मुंगेर जिले के कासिम बाजार का रहनेवाला है. लेकिन, वह वर्षों से मानपुर-लखीबाग मुहल्ले में अपनी बहन के घर रह रहा है. वहीं, संतोष चौधरी मुफस्सिल थाने के भदेजा गांव का रहनेवाला है. इन दोनों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही शनिवार को रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता व उनकी टीम मगध मेडिकल थाने पहुंची और उनसे पूछताछ की.रामपुर थाने से तीन बार जा चुका है जेलरामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि अप्पू सिंह अपने आपराधिक कारनामों से वर्षों से चर्चा में है. वह आर्म्स एक्ट व मोटरसाइकिल चोरी के मामले में रामपुर थाने से तीन बार जेल जा चुका है. लेकिन, कुछ महीनों तक जेल में रहने के बाद वह जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आ जाता है. जेल से निकलने के बाद वह दोबारा अापराधिक घटनाओं में संलिप्त हो जाता था.इंस्पेक्टर ने बताया कि कुछ महीने पहले अप्पू सिंह के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयी थीं. मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के पीछे अप्पू सिंह के गिरोह का ही हाथ है. इसी महीने उनके थाना क्षेत्र से दो-दो मोटरसाइकिलों की चोरी हुई थी. इन्हीं घटनाओं के खुलासे के लिए दोनों से पूछताछ की गयी. इन दोनों को रामपुर थाने की पुलिस रिमांड पर लेगी और पुराने कांडों में पूछताछ करेगी.

Next Article

Exit mobile version