मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत

मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौतगया/परैया. गया- मुगलसराय रेलखंड के परैया स्टेशन पर शनिवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना की सूचना पर जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 11:33 PM

मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौतगया/परैया. गया- मुगलसराय रेलखंड के परैया स्टेशन पर शनिवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना की सूचना पर जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद दो बजे अप रेल लाइन पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. शव का पोस्टमार्टम रविवार को मगध मेडिकल अस्पताल में कराया जायेगा. स्थानीय लोगों व रेलकर्मियों व स्टेशन के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि पिछले कई दिनों से महिला को स्टेशन परिसर में देखा जा रहा था. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. तीन दिनों में परैया स्टेशन पर रेल से कट कर मौत की यह दूसरी घटना है.

Next Article

Exit mobile version