छठ घाटों पर नहीं फूटेंगे पटाखे : डीएम
छठ की बेहतर तैयारी के लिए जिलाधिकारी ने जारी किये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश गया : छठ पूजा के दौरान किसी भी घाट पर पटाखे नहीं फूटे, इसकी हरसंभव निगरानी की जाये. जहां तक संभव हो सके, इस पर रोक लगे. पटाखों की वजह से घाटों पर छठव्रतियों को परेशानी होती है. इसके साथ ही किसी भी […]
छठ की बेहतर तैयारी के लिए जिलाधिकारी ने जारी किये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
गया : छठ पूजा के दौरान किसी भी घाट पर पटाखे नहीं फूटे, इसकी हरसंभव निगरानी की जाये. जहां तक संभव हो सके, इस पर रोक लगे. पटाखों की वजह से घाटों पर छठव्रतियों को परेशानी होती है. इसके साथ ही किसी भी वक्त अनहोनी की आशंका बनी रहती है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने ये आदेश शनिवार को जारी किये.
उन्होंने छठ की बेहतर तैयारी के लिए सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने कहा है कि सभी घाटों पर कुंड तैयार कर लिये जायें. घाटों पर बेहतर व्यवस्था के लिए समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा सकता है.
उन्होंने सुरक्षा के अच्छे इंतजाम विशेषकर भीड़ वाली जगहों पर विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया. डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में घाटों पर पंचायतसेवकों, पर्यवेक्षक पदाधिकारी व चौकीदारों को तैनात करने का निर्देश दिया.
उन्होंने घाटों से बिजली के तार हटाने, लेकिन बिजली के बेहतर इंतजाम करने का भी निर्देश दिया. महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए सभी घाटों पर माइकिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.