नादरा में जनवितरण प्रणाली दुकान की जांच

नादरा में जनवितरण प्रणाली दुकान की जांच खिजरसराय. कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद कमालउद्दीन व बीडीओ सरोज कुमार ने हथियावा के नादरा गांव के डीलर छोटू रजक के जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच की. जांच के दौरान गोदाम में 41 बोरे अनाज पलटी किया हुआ मिला. लोगों ने डीलर के बारे में शिकायत की थी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 10:31 PM

नादरा में जनवितरण प्रणाली दुकान की जांच खिजरसराय. कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद कमालउद्दीन व बीडीओ सरोज कुमार ने हथियावा के नादरा गांव के डीलर छोटू रजक के जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच की. जांच के दौरान गोदाम में 41 बोरे अनाज पलटी किया हुआ मिला. लोगों ने डीलर के बारे में शिकायत की थी कि उनका व्यवहार ठीक नहीं है. अनाज भी दो-तीन महीनों में देते है. इस बाबत जिलाधिकारी व नीमचक बथानी एसडीओ को शिकायत मिली थी. इसके बाद जांच टीम का गठन किया गया. दोनों पदाधिकारियों की जांच के बाद एसडीओ को प्रतिवेदन दिया गया. उन्होंने डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि उक्त विक्रेता पर प्राथमिकी के लिए महकार थाने में आवेदन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version