एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वजीरगंज. लिटरेटी पब्लिक स्कूल, वजीरगंज के प्रांगण में रविवार को महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना व देशकाल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन केआरपी कुसुम माथुरी की देखरेख में हुआ. कार्यशाला में मौजूद 70 टोलासेवकों व तालीमी मरकजों को विद्यालय शिक्षा समिति व […]
एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वजीरगंज. लिटरेटी पब्लिक स्कूल, वजीरगंज के प्रांगण में रविवार को महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना व देशकाल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन केआरपी कुसुम माथुरी की देखरेख में हुआ. कार्यशाला में मौजूद 70 टोलासेवकों व तालीमी मरकजों को विद्यालय शिक्षा समिति व प्रधानाध्यापक के साथ समन्वय बना कर विद्यालयों में नामांकन के अनुरूप बच्चों की शत-प्रतिशत सुनिश्चित करवाने के टिप्स दिये गये. इस मौके पर देशकाल सोसाइटी के प्रोग्राम मैनेजर राजेश्वर सिंह, प्रखंड को-आर्डिनेटर मीनाक्षी, लेखा समन्वयक पायल सिंह, साक्षरता मिशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार राही व कार्यक्रम समन्वयक शिवानी कुमारी आदि मौजूद थे. जुआ पर रोक लगाने की मांगवजीरगंज. दीपावली से पहले प्रखंड के शहरी व देहाती इलाकों में जुआ खेलना आम हो गया है. वजीरगंज पावर हाउस के पीछे, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, माहुरी धर्मशाला व दखीनगांव मोड़ समेत तरवां, केनार आदि स्थानों पर दर्जनों युवाओं की टोली को बेखौफ जुआ खेलते देखा जा रहा है. प्रखंड के प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रशासन से जुआरियों पर नकेल लगाने की मांग की है.