सर्वसम्मति से नयी कमेटी गठित

सर्वसम्मति से नयी कमेटी गठितइमामगंज. बांकेबाजार-इमामगंज मुख्य मार्ग पर स्थित श्रीश्रृंगाही महापर्वत संरक्षण, निर्माण व उत्थान समिति, दीघासीन, की हनुमान मंदिर के प्रागंण में रविवार को बैठक की गयी. अध्यक्षता पंकज कुमार ने की. इसमें सर्वसम्मति से नयी कमेटी गठित की गयी. इसमें अध्यक्ष कृष्ण पासवान, उपाध्यक्ष प्यारेलाल गुप्ता, सचिव केदार प्रसाद, उपसचिव शत्रुघ्न प्रसाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 10:48 PM

सर्वसम्मति से नयी कमेटी गठितइमामगंज. बांकेबाजार-इमामगंज मुख्य मार्ग पर स्थित श्रीश्रृंगाही महापर्वत संरक्षण, निर्माण व उत्थान समिति, दीघासीन, की हनुमान मंदिर के प्रागंण में रविवार को बैठक की गयी. अध्यक्षता पंकज कुमार ने की. इसमें सर्वसम्मति से नयी कमेटी गठित की गयी. इसमें अध्यक्ष कृष्ण पासवान, उपाध्यक्ष प्यारेलाल गुप्ता, सचिव केदार प्रसाद, उपसचिव शत्रुघ्न प्रसाद, कोषाध्यक्ष कुमार अशरफी, महामंत्री रामलखन सिंह व रामस्वरूप प्रसाद, संगठन मंत्री नरेश सिंह चंद्रवंशी व अमरेंद्र बनाये गये. निदेशक मंडल में लुटुआ पंचायत के मुखियापति बैजनाथ चौधरी, पंकज कुमार, सुरेश प्रसाद, राजेंद्र साव व अन्य को शामिल किया गया. बैठक में मंदिर का विकास करने का संकल्प लिया गया.

Next Article

Exit mobile version