छात्रवृत्ति के लिए 30 तक जमा करें आवेदन
छात्रवृत्ति के लिए 30 तक जमा करें आवेदनमुख्य संवाददाता, गयावित्त वर्ष 2015-16 के लिए नि:शक्तता छात्रवृत्ति के लिए जिले के अध्ययनरत सभी नि:शक्त छात्र-छात्राआें, जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत व इससे अधिक है, काे आवेदन फॉर्म जमा करने का निर्देश डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने दिया है. उन्हाेंने कहा है कि 30 नवंबर तक ही आवेदन […]
छात्रवृत्ति के लिए 30 तक जमा करें आवेदनमुख्य संवाददाता, गयावित्त वर्ष 2015-16 के लिए नि:शक्तता छात्रवृत्ति के लिए जिले के अध्ययनरत सभी नि:शक्त छात्र-छात्राआें, जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत व इससे अधिक है, काे आवेदन फॉर्म जमा करने का निर्देश डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने दिया है. उन्हाेंने कहा है कि 30 नवंबर तक ही आवेदन लिये जायें. कक्षा पहली से 10वीं तक के अध्ययनरत नि:शक्त छात्र-छात्राएं अपना आवेदन अपने क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करें. इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकाेत्तर व तकनीकी शिक्षा में पढ़ रहे विकलांग छात्र-छात्राएं अपना आवेदन समाहरणालय स्थित जिला सामाजिक सुरक्षा काेषांग में 30 नवंबर तक ही जमा करें. डीएम ने बताया कि आवेदन के साथ विकलांगता प्रमाणपत्र, अध्ययनरत वार्षिक आय (दाे लाख रुपये तक), अध्ययनरत आवासीय प्रमाणपत्र, नामांकन रसीद व बैंक का खाता संख्या (पासबुक की छायाप्रति) भी साथ लगाएं. अधूरा या निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं हाेगा.