वेतन के लिए अनशन पर बैठी महिला
बोधगया: वेतन का भुगतान करने व सेवा समंजन कराने की मांग के साथ एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी में रूटीन क्लर्क के पद पर कार्यरत सरोज सिन्हा ने मंगलवार को कुलसचिव कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठ गयी है. कॉलेज में अनुकंपा के आधार पर काम कर रही सरोज सिन्हा ने कहा कि वह इस मांग के […]
बोधगया: वेतन का भुगतान करने व सेवा समंजन कराने की मांग के साथ एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी में रूटीन क्लर्क के पद पर कार्यरत सरोज सिन्हा ने मंगलवार को कुलसचिव कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठ गयी है.
कॉलेज में अनुकंपा के आधार पर काम कर रही सरोज सिन्हा ने कहा कि वह इस मांग के साथ 25 सितंबर को कुलपति कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठी थी. तब उन्हें एक माह तक इंतजार करने को कहा गया था. लेकिन, अब तक इस बारे में कुलसचिव के कार्यालय से इस बारे में कोई भी आदेश कॉलेज को निर्गत नहीं किया गया है.
हालांकि, कुलसचिव विभागीय काम से दिल्ली गये हुए हैं. वह बुधवार को लौटेंगे. इस बीच प्रभारी कुलसचिव के हवाले से सरोज सिन्हा को वेतन भुगतान व सेवा सामंजन करने के लिए कॉलेज को एक पत्र दिया गया. सरोज सिन्हा ने बताया कि हालांकि, 2010 से ही वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. फिलहाल एमयू प्रशासन द्वारा कॉलेज प्रशासन को यह कहा गया है कि 2013-14 की बजट के अनुसार वेतन का भुगतान किया जाये व सेवा सामंजन की कार्रवाई की जाये. इसके बाद अनशन समाप्त कर दी.