शांति निकेतन में मना हरित दिवस
गया: कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी के तीनों ब्रांच में मंगलवार को हरित दिवस (ग्रीन डे) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को हरे रंग की महत्ता के बारे में बताया गया. इस मौके पर स्कूलों को रहे रंग से सजाया गया था. सारे बच्चे व शिक्षिकाएं हरे रंग के कपड़े पहन […]
गया: कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी के तीनों ब्रांच में मंगलवार को हरित दिवस (ग्रीन डे) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को हरे रंग की महत्ता के बारे में बताया गया. इस मौके पर स्कूलों को रहे रंग से सजाया गया था.
सारे बच्चे व शिक्षिकाएं हरे रंग के कपड़े पहन का स्कूल आये थे. इस दौरान बच्चों ने हरे रंग से संबंधित अपनी गतिविधि से शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्ले ग्रुप के बच्चों ने अंगूर बनाये. इसमें बच्चों ने हरे रंग की चूड़ी का प्रयोग भी किया. नर्सरी के छात्रों ने अंगूर, जूनियर केजी के बच्चों ने पेड़ व सीनियर केजी के बच्चों ने भिंडी बनायी. बच्चों ने स्वयं अंगूर, शिमला मिर्च, पपीता, हरा पता, तरबूज व मटर की आकृति में अपनी कला का प्रदर्शन किया.
इस दौरान प्ले ग्रुप के यश ने मटर, तेजस ने भिंडी, नर्सरी के आयुष्मान ने अंगूर और उरूज ने अमरुद, जूनियर केजी के मिसकाश ने शिमला मिर्च, शिवम ने अंगूर के रूप में अपने शारीरिक बनावट का प्रदर्शन किया. बच्चे एक दूसरे को सब्जी व फलों की वेशभूषा में देख काफी प्रसन्न हुए. इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या नाजिया हसन ने बच्चों को पौधारोपण से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी दी. कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे.