पीजी फाइनल के स्टूडेंट्स ने दी प्रैक्टिकल की परीक्षा

पीजी फाइनल के स्टूडेंट्स ने दी प्रैक्टिकल की परीक्षाएक्सटर्नल के रूप में उपस्थित थे छह प्रोफेसरफोटो- बोधगया 01,02- एमयू के रसायन विज्ञान विभाग में प्रैक्टिकल की परीक्षा देते स्टूडेंट्स व निगरानी में तैनात परीक्षकसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) के रसायन विज्ञान विभाग में सोमवार को स्नातकोत्तर फाइनल वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रैक्टिकल की परीक्षा दी. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 10:29 PM

पीजी फाइनल के स्टूडेंट्स ने दी प्रैक्टिकल की परीक्षाएक्सटर्नल के रूप में उपस्थित थे छह प्रोफेसरफोटो- बोधगया 01,02- एमयू के रसायन विज्ञान विभाग में प्रैक्टिकल की परीक्षा देते स्टूडेंट्स व निगरानी में तैनात परीक्षकसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) के रसायन विज्ञान विभाग में सोमवार को स्नातकोत्तर फाइनल वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रैक्टिकल की परीक्षा दी. इसमें ऑर्गेनिक(कार्बनिक) केमेस्ट्री स्पेशल पेपर के साथ ही फिजिकल केमेस्ट्री व इनऑर्गेनिक (अकार्बनिक) केमेस्ट्री के विषयों में प्रायोगिक परीक्षा ली गयी. कार्बनिक रसायन की प्रैक्टिकल में 22, फिजिकल (भौतिक) में सात व अकार्बनिक केमेस्ट्री की प्रैक्टिकल की परीक्षा में तीन विद्यार्थी शरीक हुए. प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए रांची विश्वविद्यालय से रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रो एम आलम, शिक्षक हरिओम पांडेय, बीआर आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से डॉ नित्यानंद शर्मा, संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग से एके साहा, डॉ एसएस सिंह व विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से डॉ आइ कृष्णा एक्सटर्नल (बाह्य परीक्षक) के रूप में शामिल हुए. प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान रसायन के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार सिंह, प्रो उपेंद्रनाथ वर्मा, प्रो एसपी सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ आरपीएस चौहान, डॉ बृजनंदन शर्मा व अन्य मौजूद रहे. विभागाध्यक्ष प्रो सिंह ने बताया कि पीजी फाइनल (फोर्थ सेमेस्टर) वर्ष के छात्र-छात्राओं को लिखित परीक्षा के बाद आज प्रैक्टिकल की परीक्षा ली गयी. उन्होंने बताया कि 100 अंकों के प्राप्तांक में 80 अंक एक्सटर्नल व 20 अंक विभाग के शिक्षकों के जिम्मे होता है.

Next Article

Exit mobile version