तार चोरी के आरोप में मस्त्रिी गया जेल
तार चोरी के आरोप में मिस्त्री गया जेलगया. चंदौती थाना क्षेत्र के बलना गांव से बिजली मिस्त्री को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि बिजली मिस्त्री गांव का तार काट कर बेच देता था. गांववालों की शिकायत पर चंदन कुमार […]
तार चोरी के आरोप में मिस्त्री गया जेलगया. चंदौती थाना क्षेत्र के बलना गांव से बिजली मिस्त्री को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि बिजली मिस्त्री गांव का तार काट कर बेच देता था. गांववालों की शिकायत पर चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.गौरतलब है कि रविवार की रात बिजली मिस्त्री चंदन कुमार को तार काटते ग्रामीणों ने देख लिया था और उसके साथ बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट भी की थी.