कुशलता के लिए डीएम सम्मानित

कुशलता के लिए डीएम सम्मानित विभिन्न संस्थाओं ने जिलाधिकारी को दिया प्रशस्ति पत्र फाेटाे-सनत‍ 23मुख्य संवाददाता, गयाप्रशासनिक कामकाज में कुशल नेतृत्व व कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल काे स्वयंसेवी संस्था समर्पण, हिंदू-मुसलिम इंडियन कमेटी (बिहार, काेलकाता व मुंबई) व अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी संगठन की आेर से साेमवार काे प्रशस्ति पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 10:29 PM

कुशलता के लिए डीएम सम्मानित विभिन्न संस्थाओं ने जिलाधिकारी को दिया प्रशस्ति पत्र फाेटाे-सनत‍ 23मुख्य संवाददाता, गयाप्रशासनिक कामकाज में कुशल नेतृत्व व कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल काे स्वयंसेवी संस्था समर्पण, हिंदू-मुसलिम इंडियन कमेटी (बिहार, काेलकाता व मुंबई) व अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी संगठन की आेर से साेमवार काे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इससे पहले अंजुमन फाउंडेशन की आेर से उनके उत्कृष्ट कार्य व कुशल नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया था.समर्पण की आेर से डॉ संकेत नारायण सिंह ने बेहतर कामकाज व संचालन के लिए डीएम काे सम्मानित किया. हिंदू-मुसलिम इंडियन कमेटी ने भी डीएम काे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. कमेटी की आेर से एमएम समीमुद्दीन रघुवंशमणि धुंधुवान व एस सिबली रऊफी ने जिले में अमन, शांति व भाईचारा बनाये रखने पर डीएम के प्रति आभार जताया. अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र दूबे ने भी संगठन की आेर से डीएम का सम्मान किया.

Next Article

Exit mobile version