कुशलता के लिए डीएम सम्मानित
कुशलता के लिए डीएम सम्मानित विभिन्न संस्थाओं ने जिलाधिकारी को दिया प्रशस्ति पत्र फाेटाे-सनत 23मुख्य संवाददाता, गयाप्रशासनिक कामकाज में कुशल नेतृत्व व कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल काे स्वयंसेवी संस्था समर्पण, हिंदू-मुसलिम इंडियन कमेटी (बिहार, काेलकाता व मुंबई) व अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी संगठन की आेर से साेमवार काे प्रशस्ति पत्र […]
कुशलता के लिए डीएम सम्मानित विभिन्न संस्थाओं ने जिलाधिकारी को दिया प्रशस्ति पत्र फाेटाे-सनत 23मुख्य संवाददाता, गयाप्रशासनिक कामकाज में कुशल नेतृत्व व कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल काे स्वयंसेवी संस्था समर्पण, हिंदू-मुसलिम इंडियन कमेटी (बिहार, काेलकाता व मुंबई) व अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी संगठन की आेर से साेमवार काे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इससे पहले अंजुमन फाउंडेशन की आेर से उनके उत्कृष्ट कार्य व कुशल नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया था.समर्पण की आेर से डॉ संकेत नारायण सिंह ने बेहतर कामकाज व संचालन के लिए डीएम काे सम्मानित किया. हिंदू-मुसलिम इंडियन कमेटी ने भी डीएम काे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. कमेटी की आेर से एमएम समीमुद्दीन रघुवंशमणि धुंधुवान व एस सिबली रऊफी ने जिले में अमन, शांति व भाईचारा बनाये रखने पर डीएम के प्रति आभार जताया. अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र दूबे ने भी संगठन की आेर से डीएम का सम्मान किया.