एमयू के हॉस्टलों की बढ़ेगी सुरक्षा
एमयू के हॉस्टलों की बढ़ेगी सुरक्षासुविधा व सुरक्षा को लेकर सोमवार को डीएसडब्ल्यू व वार्डेन ने हॉस्टल सुपरिटेंडेंट के साथ की बैठकसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस स्थित हॉस्टलों की सुरक्षा और सख्त की जायेगी. हॉस्टलों में एमयू के दरबानों के साथ ही कैंपस क्षेत्र में प्रशासकीय भवन सहित अन्य विभागों की सुरक्षा में तैनात रहनेवाले […]
एमयू के हॉस्टलों की बढ़ेगी सुरक्षासुविधा व सुरक्षा को लेकर सोमवार को डीएसडब्ल्यू व वार्डेन ने हॉस्टल सुपरिटेंडेंट के साथ की बैठकसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस स्थित हॉस्टलों की सुरक्षा और सख्त की जायेगी. हॉस्टलों में एमयू के दरबानों के साथ ही कैंपस क्षेत्र में प्रशासकीय भवन सहित अन्य विभागों की सुरक्षा में तैनात रहनेवाले निजी सुरक्षागार्डों को भी अब तैनात किया जायेगा. सोमवार को हॉस्टलों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, वार्डेन डॉ वीरेंद्र कुमार व सभी हॉस्टलों के सुपरिटेंडेंट ने बैठक की. वार्डेन डॉ कुमार ने बताया कि नये सत्र में नामांकन लिए छात्र-छात्राओं ने हॉस्टलों में भी रहना शुरू कर दिया है. इस बीच हॉस्टलों में पानी, बिजली, शौचालय व अन्य सुविधाओं की पूर्ति व सुरक्षा उपलब्ध कराने को लेकर बैठक की गयी. उन्होंने बताया कि हॉस्टलों के दरबानों के साथ ही आठ-आठ घंटे की पारी के हिसाब से निजी सुरक्षागार्डों को भी तैनात किया जायेगा. इससे हॉस्टल के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित रखा जा सकता है. साथ ही, हॉस्टलों में रैगिंग आदि की संभावना पर भी लगाम लगायी जा सकेगी. बैठक में हॉस्टलों के लिए मेस व विजिटर रजिस्टर आदि पर भी विमर्श किया गया. गौरतलब है कि एमयू कैंपस स्थित हॉस्टल नंबर एक में वोकेशनल कोर्स की छात्राएं व हॉस्टल नंबर चार में छात्र रहते हैं. इसी तरह हॉस्टल नंबर पांच में जेनरल (पीजी) की छात्राएं व हॉस्टल नंबर सात में लड़के रहते हैं. हॉस्टल नंबर तीन में सिर्फ विदेशी छात्र व हॉस्टल नंबर छह में आइआइएम के छात्रों को रहने की व्यवस्था की गयी है. इस कारण हॉस्टलों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर कुलपति के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू ने बैठक की.