करमाइन मोड़ से 40 बोरा महुआ बरामद
करमाइन मोड़ से 40 बोरा महुआ बरामदफाेटाे-1 (जब्त वाहन का)आमस. पुलिस ने रविवार की देर शाम करमाइन मोड़ से पिकअप पर लदे 40 बोरा महुए को जब्त किया. थानाध्यक्ष साजिद हुसैन के अनुसार, सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर करमाइन मोड़ के पास पिकअप (बीअार 0200-7197) से 40 बोरा महुआ जब्त किया. मौके […]
करमाइन मोड़ से 40 बोरा महुआ बरामदफाेटाे-1 (जब्त वाहन का)आमस. पुलिस ने रविवार की देर शाम करमाइन मोड़ से पिकअप पर लदे 40 बोरा महुए को जब्त किया. थानाध्यक्ष साजिद हुसैन के अनुसार, सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर करमाइन मोड़ के पास पिकअप (बीअार 0200-7197) से 40 बोरा महुआ जब्त किया. मौके से पकड़ाये ड्राइवर रवींद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि महुए को शराब बनाने के लिए गुरुआ ले जाया जा रहा था.