माओवादी कार्रवाई का जवाब देगी टीएसपीसी

माआेवादी कार्रवाई का जवाब देगी टीएसपीसीबयान जारी कर टीएसपीसी ने की प्रेम कुमार भूइंया की हत्या की निंदासंवाददाता, गयानक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) उतरी सब जोनल कमेटी के प्रवक्ता अजय ने बयान जारी कर कहा है कि गत एक नवंबर को औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के बरहा गांव निवासी प्रेम कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 10:44 PM

माआेवादी कार्रवाई का जवाब देगी टीएसपीसीबयान जारी कर टीएसपीसी ने की प्रेम कुमार भूइंया की हत्या की निंदासंवाददाता, गयानक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) उतरी सब जोनल कमेटी के प्रवक्ता अजय ने बयान जारी कर कहा है कि गत एक नवंबर को औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के बरहा गांव निवासी प्रेम कुमार भूइंया की भाकपा–माओवादियों ने हत्या कर दी थी. इस हत्या पर उनके संगठन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अजय का कहना है कि माओवादी कभी पुलिस मुखबिरी, तो कभी टीएसपीसी के समर्थक बता कर निर्दाेष व गरीब जनता, किसानों व नौजवानों की हत्या कर रहे हैं, जिसकी टीएसपीसी घाेर निंदा करती है. गत 29 अक्तूबर को पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर प्रेम कुमार भूइंया को अगवा कर लिया गया आैर एक नवंबर को उसकी हत्या कर दी गयी. प्रेम कुमार भूइंया, भाकपा-माओवादी संगठन में फौजी कमांडर के रूप में काम कर चुका है. कुछ कारणों से प्रेम भूइंया संगठन छोड़ कर खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण–पोषण कर रहा था. इसके पहले भी झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज गांव निवासी कृष्णा यादव की भी पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर हत्या कर दी गयी है. प्रवक्ता ने कहा है कि अगर माओवादी इसी तरह हत्याएं करते रहे, तो टीएसपीसी इसका बदला लेगी. प्रवक्ता ने प्रेम कुमार भूइंया के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version