एमयू के छात्र को मिला गोल्ड मेडल

एमयू के छात्र को मिला गोल्ड मेडल फोटो- बोधगया 01- डॉ रंजीत कुमार सिंह को सम्मानित करते उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव व अन्य.डॉ बीआर आंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में आयोजित सेमिनार में मिला सम्मान रफीगंज के डॉ विजय कुमार सिंह कॉलेज में शिक्षक हैं दुबहल के डॉ संजीत कुमार सिंहसंवाददाता, बोधगयाउत्तर प्रदेश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 10:44 PM

एमयू के छात्र को मिला गोल्ड मेडल फोटो- बोधगया 01- डॉ रंजीत कुमार सिंह को सम्मानित करते उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव व अन्य.डॉ बीआर आंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में आयोजित सेमिनार में मिला सम्मान रफीगंज के डॉ विजय कुमार सिंह कॉलेज में शिक्षक हैं दुबहल के डॉ संजीत कुमार सिंहसंवाददाता, बोधगयाउत्तर प्रदेश के डॉ बीआर आंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में गत 29 अक्तूबर को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में एमयू से पीएचडी की उपाधि हासिल किये डॉ संजीत कुमार सिंह को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. डॉ सिंह को यह सम्मान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया.डॉ सिंह ने बताया कि उन्हें यह सम्मान किट विज्ञान के क्षेत्र में शोध करने के लिए दिया गया. उन्होंने सेमिनार में अपना शोधपत्र पढ़ा था. उन्होंने बताया कि एमयू के जंतु विज्ञान के शिक्षक डॉ सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में उन्होंने पीएचडी की है. वह फिलहाल डॉ विजय कुमार सिंह कॉलेज, रफीगंज में शिक्षक हैं. सेमिनार में डॉ बीआर आंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो आरबी सोबती, सीसीडीसी, जेइएसआइ के अध्यक्ष डॉ एके सक्सेना, कार्यकारिणी अध्यक्ष बीएन पांडेय व अन्य गण्यमान्य लोग भी मौजूद थे. सम्मान लेकर लौटने पर डॉ सिंह का उनके पैतृक गांव दुबहल में जोरदार स्वागत किया गया.

Next Article

Exit mobile version