बोधगया के कई होटलों की जांच

बोधगया के कई होटलों की जांच बोधगया. पर्यटन सीजन की शुरुआत होते ही बोधगया की सुरक्षा-व्यवस्था को चुस्त करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बोधगया के कई होटलों की जांच-पड़ताल की गयी. हालांकि, जांच के दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक सामान व व्यक्ति मिलने की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 10:44 PM

बोधगया के कई होटलों की जांच बोधगया. पर्यटन सीजन की शुरुआत होते ही बोधगया की सुरक्षा-व्यवस्था को चुस्त करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बोधगया के कई होटलों की जांच-पड़ताल की गयी. हालांकि, जांच के दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक सामान व व्यक्ति मिलने की सूचना नहीं है.इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि एहतियात के तौर पर होटलों की जांच की गयी व वहां ठहरे लोगों की जानकारी भी ली गयी. सुरक्षा के लिहाज से आगे भी बोधगया के विभिन्न होटलों व गेस्ट हाउसों की जांच होती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version