खेताें में धान व गेहूं के डंठल न जलाएं किसानफोटो मानपुर 3,4- कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति के बैठक में मौजूद डॉ आरएन सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो, समन्वयक डॉ सुरेंद्र चौरसिया व अन्य.कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठककिसानों की जुड़ी समस्याओं व उसके समाधान पर हुई चर्चाकृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों व भावी योजनाओं की हुई समीक्षाप्रतिनिधि मानपुरबिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के निदेशानुसार मंगलावार को कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर (गया) के सभागार में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की सातवीं बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आये कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के शिक्षा सह-निदेशक डाॅ आरएन सिंह व जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने संयुक्त रूप से दीप जला कर बैठक का शुभारंभ किया. इस दौरान 2014 से 2015 के बीच कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किये गये विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं, 2016 में किसानों के हित में चलाये जानेवाली योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली गयी. बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर के वैज्ञानिकों ने फसल की नयी प्रजाति, कीटनाशकों का कम प्रयोग, प्रर्यावरण को प्रदूषण से बचाने, किसानों द्वारा खेतों में धान व गेहूं के डंठल नहीं जलाने आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वैज्ञानिक डॉ गोविंद कुमार व समन्वयक डॉ सुरेंद्र चौरसिया ने किसानों व बेरोजगारों युवकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पाने के टिप्स दिये. बैठक में बोधगया के प्रगतिशील किसान चंद्रभूषण सिंह ने मकान निर्माण से पहले नये पौधों को मास्टर पलान के तहत लगाने पर प्रसताव दिये. मानपुर के किसान जगदीश सिंह आर्य ने सरकार से कृषि विज्ञान केंद्र में मिट्टी जांच मशीन लगवाने की मांग की. मधु उत्पादक शशि कुमार ने अपने जीवन में आये उतार-चढ़ाव पर चर्चा करते हुए किसानों को मधु उत्पादन क्षेत्र से जुड़ने के लिए जागरूक किया. इस मौके पर डोभी के केसापी गांव के किसान रामसेवक प्रसाद, रमेश सिंह व वीरेंद्र सिंंह के अलावा वैज्ञानिक डॉ निधि सिन्हा, डॉ अशोक कुमार व डॉ अनिल कुमार रवि समेत कई गण्यमान्य लोग भी मौजूद थे.
खेतों में धान व गेहूं के डंठल न जलाएं किसान
खेताें में धान व गेहूं के डंठल न जलाएं किसानफोटो मानपुर 3,4- कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति के बैठक में मौजूद डॉ आरएन सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो, समन्वयक डॉ सुरेंद्र चौरसिया व अन्य.कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठककिसानों की जुड़ी समस्याओं व उसके समाधान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement