हथियार के बल पर वाहन की लूट पिकअप वैन के चालक व व्यापारियों को पहले बंधक बनाया, फिर किया मुक्तवजीरगंज व मनैनी के बीच एनएच-82 पर स्थित क्रशर मशीन के पास नारदीगंज के व्यापारियों ने गया से खरीदा था तीन लाख रुपये का सामान प्रतिनिधि, वजीरगंजगया से किराना सामान लेकर नारदीगंज जा रही पिकअप वैन (बीआर 27-5410) को सोमवार की रात करीब दस बजे एनएच-82 पर वजीरगंज चौराहे से आगे बढ़ते ही बंद पड़ी क्रशर मशीन के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर चालक व व्यापारियों समेत वाहन को अगवा कर लिया. मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे अपराधियों ने चालक व व्यापारियों को खिजरसराय थाना क्षेत्र के बरेउ गांव के पास बधार में मुक्त कर दिया. वाहन चालक सुनील कुमार ने वजीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है कि सात की संख्या में रहे सभी अपराधी पुलिस वरदी में उजले रंग की बिना नंबर के सूमो विक्टा नामक गाड़ी पर सवार थे. वजीरगंज व मनैनी के बीच स्थित पुराने क्रशर मशीन के पास आेवरटेक करने के बाद हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने चालक सुनील कुमार व व्यापारी धर्मेंद्र कुमार, सुधीर कुमार व गौतम कुमार को सूमो में बैठा लिया और मुंह पर गमछा बांध कर कंबल से ढंक दिया व सुनसान जगह पर धान के खेत में ले जाकर छोड़ दिया. मंगलवार की सुबह सभी लोग खुद को खिजरसराय थाना क्षेत्र के बरेउ गांव के बधार में पाये. ट्रैक्टर के सहारे मुख्य सड़क तक आये. ट्रैक्टरचालक के मोबाइल फोन से ही वाहन मालिक नारदीगंज निवासी राजीव रंजन को लूट की जानकारी दी. अपराधियों ने वाहनचालक व व्यापारियों से मोबाइल फोन, दस हजार व सोने के लॉकेट समेत तीन लाख रुपये का सामान व वाहन भी लूट लिया. लूटपाट के दौरान चालक व व्यापारियों को अपराधियों ने मारपीट भी की. इस संबंध में वजीरगंज प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शिक्षकों का नहीं जमा लिया जा रहा सर्विस बुक पंचायत सेवकों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे शिक्षकप्रतिनिधि, वजीरगंजपंचायत सेवकों की लापरवाही से शिक्षकों काे नया वेतनमान देने के लिए सर्विस बुक बीआरसी में जमा नहीं लिया जा रहा है. बीइओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि पंचायत सेवकों को चार माह पहले से ही पंचायत शिक्षक नियोजन संबंधी जरूरी कागजात को जमा करने के लिए कहा गया था, ताकि कागजात को जिले में जमा कराया जा सके. लेेकिन, अब तक पंचायत सेवकों द्वारा शिक्षकों के कागजात नहीं जमा नहीं किये गये हैं. इस कारण शिक्षकों का सर्विस बुक जमा नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीडीओ प्रियदर्शी राजेश को मौखिक व लिखित रूप से पंचायत सेवकों के कार्यकलाप से अवगत करवाया गया. लेकिन अब तक शिक्षक नियोजन संबंधी कागजात बीआरसी तक नहीं प्राप्त हो सकी है. जिससे शिक्षकों को वेतन संबंधी विभागीय कामकाज बाधित हो सकता है. बीइओ ने कहा कि शिक्षक नियोजन संबंधी कागजात जमा करने के लिए निगरानी विभाग के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक 2187 दिनांक पांच जून 2015, के आलोक में पंचायत सेवकों समेत तमाम शिक्षा विभाग से संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था.
BREAKING NEWS
हथियार के बल पर वाहन की लूट
हथियार के बल पर वाहन की लूट पिकअप वैन के चालक व व्यापारियों को पहले बंधक बनाया, फिर किया मुक्तवजीरगंज व मनैनी के बीच एनएच-82 पर स्थित क्रशर मशीन के पास नारदीगंज के व्यापारियों ने गया से खरीदा था तीन लाख रुपये का सामान प्रतिनिधि, वजीरगंजगया से किराना सामान लेकर नारदीगंज जा रही पिकअप वैन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement