भवन नर्मिाण का मामला दर्ज

भवन निर्माण का मामला दर्जसैकड़ों लोगोंं ने दिया हस्ताक्षर युक्त डीएम को आवेदनप्रतिनिधि, बेलागंजनगर प्रखंड के मदनबिगहा के सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किया हुआ एक आवेदन डीएम को सौंपा कर पंचायत के मुखिया द्वारा गांव के देवी मंदिर परिसर में जबरन आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनाये जाने की शिकायत की है. आवेदन में कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 12:06 AM

भवन निर्माण का मामला दर्जसैकड़ों लोगोंं ने दिया हस्ताक्षर युक्त डीएम को आवेदनप्रतिनिधि, बेलागंजनगर प्रखंड के मदनबिगहा के सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किया हुआ एक आवेदन डीएम को सौंपा कर पंचायत के मुखिया द्वारा गांव के देवी मंदिर परिसर में जबरन आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनाये जाने की शिकायत की है. आवेदन में कहा गया है कि बीडीओ व सीओ की मिलीभगत से मंदिर परिसर में बने भजन करनेवाले चबूतरे व रास्ते का अतिक्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण किया गया है. लोगों ने यह भी कहा है कि 2013 में दिये गये आवेदन पर डीएम ने मंदिर में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण पर रोक लगाने की अनुमति दी थी. बावजूद भवन का निर्माण किया गया, जिससे गांव के लोगों में भारी रोष है. गांव के लोगों ने डीएम से अांगनबाड़ी केंद्र के भवन व मंदिर से सटे नाली निर्माण पर अविलंब रोक लगाते हुए मुखिया, बीडीओ व सीओ के विरुद्ध जरूरी कार्रवाई की मांग की है. पीएनबी इंप्लाइज के गया मंडल कार्यकारिणी का गठनप्रतिनिधि, बेलागंजपंजाब नेशनल बैंक इंप्लाइज यूनियन, बिहार के गया मंडल के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता जेडी मिश्रा ने की. इस मौके पर यूनियन के महासचिव के बीके मिश्रा ने कहा कि बैंकिंग उद्याेग के निजीकरण की साजिश की जा रही है. इस दौरान एसोसिएट बैंकों को भारतीय स्टेट बैंक में विलय किये जाने के विरोध में दो दिसंबर को सर्वसम्मति से हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. इस हड़ताल में सभी सरकारी बैंक के कर्मचारी शामिल होंगे. बैठक में गया मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें उपाध्यक्ष गया की टिकारी रोड शाखा के नित्यानंद, सह सचिव विनय पंकज, सहायक महासचिव समीर कुमार मंडल व सचिव राजीव रंजन को चुना गया, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शुभम कुमार, अमित कुमार, सिद्धार्थ सिन्हा, विश्वजीत कुमार, सुनील कुमार, श्वेता छाया व परमानंद का चयन किया गया. बैठक में राकेश कुमार सिन्हा, अमित कुमार व विजय कुमार समेत काफी संख्या में बैंककर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version