चार बीइओ का वेतन रुका

चार बीइओ का वेतन रुकागया. शिक्षकों के वेतनमान के निर्धारण व निगरानी का रिपोर्ट देने में विलंब करने के मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने जिले के चार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने डुमरिया, इमामगंज, फतेहपुर व वजीरगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 12:22 AM

चार बीइओ का वेतन रुकागया. शिक्षकों के वेतनमान के निर्धारण व निगरानी का रिपोर्ट देने में विलंब करने के मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने जिले के चार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने डुमरिया, इमामगंज, फतेहपुर व वजीरगंज के बीईओ के वेतन निकासी पर रोक लगायी गयी है.शराब के अवैध धंधे से जुड़े सात पकड़ायेअतरी. अतरी थाने के सहोड़ा, टेटुआ व टेउसा गांव में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की पुलिस ने सात लोगों को पकड़ा है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने भूषण चौधरी, नेपाली चौधरी, सुरेंद्र चौधरी सहित सात लोगों को पकड़ा है. इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version