profilePicture

अधिकारी समेत 17 पर प्राथमिकी

खुलासा. गया में इनकम टैक्स ऑफिस से फिर 74.12 लाख का फर्जीवाड़ा पहले भी हो चुकी है एक करोड़ 25 लाख 29 हजार रुपये की अवैध निकासी गया : गया शहर के रायकाशी नाथ मोड़ पर स्थित इनकम टैक्स ऑफिस से एक करोड़ 25 लाख 29 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले को निगरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 7:20 AM
खुलासा. गया में इनकम टैक्स ऑफिस से फिर 74.12 लाख का फर्जीवाड़ा
पहले भी हो चुकी है एक करोड़ 25 लाख 29 हजार रुपये की अवैध निकासी
गया : गया शहर के रायकाशी नाथ मोड़ पर स्थित इनकम टैक्स ऑफिस से एक करोड़ 25 लाख 29 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले को निगरानी विभाग को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है. लेकिन, फर्जीवाड़े का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
अब उसी कार्यालय से 74 लाख 12 हजार
रुपये की अवैध निकासी का मामला फिर प्रकाश में आया है. इस मामले में इनकम टैक्स ऑफिसर (वार्ड-2 व 3) नीरज रस्तोगी ने गया शहर स्थित सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस मामले में सीनियर टैक्स सहायक (गया शहर के मुरारपुर मुहल्ले की मसजिद के पास रहनेवाले) एसएम हसन, उनकी पत्नी नाजिया सबा, उनके साले सरफ इकबाल, फराज मोहम्मद, रौनक खातून, शारिक इमाम, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद कामरान, शाहिल, शाकिर, मोहम्मद शाकिब, सैयद अजहर, अशर इमाम, बिंदशमां कौसिन, मोहम्मद इरफान, सीमा कादिरी व भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की मुख्य शाखा के अधिकारी डीके चौधरी सहित 17 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
निगरानी विभाग करेगा फर्जीवाड़े की जांच : गया स्थित इनकम टैक्स कार्यालय से करोड़ों रुपये के हुए फर्जीवाड़े को लेकर आयकर विभाग के वरीय अधिकारियों ने इस मामले को निगरानी विभाग का सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है. इनकम टैक्स सूत्रों के अनुसार, निगरानी विभाग द्वारा जांच के बाद ही इस मामले का सही खुलासा हो सकेगा.
39.60 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा करनेवाला पकड़ाया
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया है कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. इनकम टैक्स ऑफिसर का आरोप है कि इनकम टैक्स रिफंड के 34 लाख 52 हजार रुपये का शरफ इकबाल और 39 लाख 60 हजार रुपये का मोहम्मद फराज के खाते में भुगतान किया गया. इस मामले का इन्वेस्टिगेशन करने की जिम्मेवारी सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह को सौंपी गयी है.
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार के फर्जीवाड़े का मामला इनकम टैक्स ऑफिसर नीरज रस्तोगी ने सात सितंबर को दर्ज कराया था. उसमें एक करोड़ 25 लाख 29 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा बताया गया था. इंस्पेक्टर ने बताया कि इस फर्जीवाड़े के आरोपित मोहम्मद फराज को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कई तकनीकी जांच की आवश्यकता है. पकड़ाये मोहम्मद फराज से पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version