खुरार स्कूल में हुआ फर्जी रजस्ट्रिेशन!
खुरार स्कूल में हुआ फर्जी रजिस्ट्रेशन!मामला माध्यमिक परीक्षा-2015 में बाहरी छात्रों को अवैध रूप से शामिल करने का प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर मामले की हो रही जांच फोटो: विद्यालय खुरार, सनत 43, 44संवाददाता, गयाराजकीयकृत उच्च विद्यालय, खुरार में माध्यमिक परीक्षा-2015 में अवैध रूप से बाहर के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल किये जाने का […]
खुरार स्कूल में हुआ फर्जी रजिस्ट्रेशन!मामला माध्यमिक परीक्षा-2015 में बाहरी छात्रों को अवैध रूप से शामिल करने का प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर मामले की हो रही जांच फोटो: विद्यालय खुरार, सनत 43, 44संवाददाता, गयाराजकीयकृत उच्च विद्यालय, खुरार में माध्यमिक परीक्षा-2015 में अवैध रूप से बाहर के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल किये जाने का मामला सामने आया है. स्थानीय ग्रामीण प्रमोद कुमार, दशरथ कुमार यादव व अमित कुमार ने प्रमंडलीय आयुक्त के पास आवेदन देकर जांच की मांग की है. आवेदन में उक्त लोगों ने विद्यालय के शिक्षक गुप्तेश्वर शर्मा व नियोजित शिक्षक धनंजय कुमार पर आरोप लगाये हैं. इसमें आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को (पत्रांक 336, 26 मार्च 2015) जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया था. पर, शिक्षा विभाग द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की गयी.इसके बाद आयुक्त ने एक पत्र (पत्रांक 806, पांच जुलाई) जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा. इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने 14 अगस्त को आयुक्त के जनता दरबार में दोबारा आवेदन दिया. 20 अगस्त को आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र (जनता दरबार का पत्रांक: 703, 20 अगस्त 2015) भेज कर जांच के बाद जल्द प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइआे) ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.रविवार को काट दिये प्रभारी प्राचार्य ने सभी के एसएलसीएक दिन के लिए प्राचार्य के प्रभार में आये स्कूल के शिक्षक गुप्तेश्वर शर्मा ने 60 से अधिक विद्यार्थियों का विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र (एसएलसी) काट दिये. हड़ताल की छुट्टी को समायोजित करने के लिए रविवार को विद्यालय खोला गया था. इसी दौरान 12 जुलाई, 2015 को सभी का एसएलसी काटा गया. इस दौरान हड़बड़ी में एसएलसी पर विद्यालय लिपिक का हस्ताक्षर भी नहीं कराया गया. कुछ पर जाली हस्ताक्षर कर दिये गये. एसएलसी पर हस्ताक्षर देख कर विद्यालय लिपिक संतन कुमार ने कहा कि ये उनके हस्ताक्षर नहीं हैं. विद्यालय में जो भी एसएलसी काटे गये हैं, उनका क्रमांक 100 से 300 के बीच का है. पर, इन 60 विद्यार्थियों का पंजी क्रमांक 900 के बाद का है. चार अगस्त को शिक्षक गुप्तेश्वर शर्मा ने विद्यालय से स्थानांतरित होकर चंद्रशेखर उच्च विद्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है. इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा जांच में तेजी लायी गयी है.पंजीयन प्रपत्र वितरण में छात्र के नाम नहींबोर्ड के प्रवेश पत्र, प्राप्तांक पत्र व प्रमाणपत्र वितरण पंजी में पंजीयन संख्या 6267, 6245, 6213, 07755, 08370, 08163, 06449 व 08103 में किसी का नाम अंकित नहीं है. ये सभी माध्यमिक परीक्षा भी पास कर गये. सभी का विद्यालय से फॉर्म प्राइवेट तौर पर भरवाया गया था. विभागीय नियम के अनुसार, किसी सरकारी विद्यालय से माध्यमिक परीक्षा में नियमित छात्र-छात्राएं को शामिल कराया जाता है. पर, इस नियम को ताक पर रख कर इस विद्यालय से फाॅर्म भरवाया गया. तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके झा ने 2012-13 में देवेंद्र पाठक इंटर कॉलेज के नामांकित विद्यार्थियों के पंजीयन के लिए इस विद्यालय से टैग किया था.संदेहास्पद है मामलावर्तमान प्राचार्य डॉ प्रह्लाद सिंह ने कहा कि एक दिन एसएलसी काटा जाना, वह भी प्रभारी प्राचार्य द्वारा संदेह पैदा करता है. पंजीयन या फाॅर्म भरने में किसी में उनका हस्ताक्षर नहीं है. उनके प्रधानाचार्य रहते हुए भी यहां के शिक्षकों ने बिना उनकी कोई जानकारी के सभी काम गुप्त रूप में किया है. अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.मुझे फंसाया जा रहाआरोपित शिक्षक गुप्तेश्वर शर्मा ने कहा कि इस मामले में स्कूल व विभाग के कुछ लोगों द्वारा फंसाया जा रहा है. नियम के अनुसार ही सभी काम किया है. जांच के बाद मामला साफ हो जायेगा.दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाईप्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर विद्यालय के सभी अभिलेखों को जिला कार्यालय में ले आया गया है. जांच की जा रही है, शुरुआती जांच में मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. जल्द ही जांच कर आयुक्त को प्रतिवेदन दे दिया जायेगा.सुनैना कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, गया