सुरक्षित दीपावली मनाने का दिया संदेशडीपीएस में दीपावली व छठ उत्सव का आयोजनफोटो-01 व 02संवाददाता, गयादिल्ली पब्लिक स्कूल, गया में दीपावली व छठ उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ. इसके बाद बच्चों ने अंगरेजी भक्ति गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सुरक्षित दीपावली के लिए सुरक्षा नियम विषय पर विद्यालय के बच्चों ने एक लघु-नाटिका का मंचन किया. इसके बाद ‘नगाड़े संग ढोल बाजे…’ गाने पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. कक्षा तीन से आठ तक के छात्रों ने सीता हरण व लंका विजय कर श्री राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान के अयोध्या आगमन पर आधारित शानदार मूक नाटक भी प्रस्तुत किया, जिसका उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहना की. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी वर्गों के छात्र–छात्राओं ने छठ पर्व पर आधारित एक नृत्य नाटक प्रस्तुत किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार ने बच्चों के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी को दीपावाली व छठ पूजा की बधाई दी. उन्होंने कहा कि दीपावाली का त्योहार अच्छाई का बुराई पर जीत का प्रतीक है. सभी को इसे मिल-जुल कर मनाना चाहिए. सुरक्षित दीपावाली मनाने का संदेश देते हुए श्री कुमार ने बच्चों से कहा कि हमें भी अपने अंदर की बुराइयों को पटाखों की तरह जला देना चाहिए. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्र–छात्राएं उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सुरक्षित दीपावली मनाने का दिया संदेश
सुरक्षित दीपावली मनाने का दिया संदेशडीपीएस में दीपावली व छठ उत्सव का आयोजनफोटो-01 व 02संवाददाता, गयादिल्ली पब्लिक स्कूल, गया में दीपावली व छठ उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ. इसके बाद बच्चों ने अंगरेजी भक्ति गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सुरक्षित दीपावली के लिए सुरक्षा नियम विषय पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement