शक्षिकों के फलक प्रशक्षिण का समापन

शिक्षकों के फलक प्रशिक्षण का समापनकोंच. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में तीन दिनों से चल रहे शिक्षकों का फलक प्रशिक्षण बुधवार को समाप्त हो गया. इस प्रशिक्षण में 30 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया. ट्रेनर देवदत तिवारी ने बताया की कक्षा एक व दो के शिक्षकों को क्रियाशील तरीके से बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 11:18 PM

शिक्षकों के फलक प्रशिक्षण का समापनकोंच. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में तीन दिनों से चल रहे शिक्षकों का फलक प्रशिक्षण बुधवार को समाप्त हो गया. इस प्रशिक्षण में 30 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया. ट्रेनर देवदत तिवारी ने बताया की कक्षा एक व दो के शिक्षकों को क्रियाशील तरीके से बच्चों को पढ़ाने के गुर बताये गये. इस प्रशिक्षण में साधनसेवी क्षितिज कुमार व उस्मान गनी आदि भी शामिल थे.पिकअप वैन के धक्के से युवक घायल कोंच. गया-गोह रोड पर विजहरा मोड़ के पास अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, केंद्र में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गया रेफर कर दिया गया. कोंच थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि पिकअप वैन की चपेट में आकर नेहोरा गांव के रामकिशोर प्रसाद का बेटा रोशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. पिकअप वैन की पहचान कर ली गयी है, लेकिन वह घटना के बाद भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version