बोधगया: वर्षावास के समापन के बाद उपासकों द्वारा बौद्ध भिक्षुओं को चीवर दान करने की परंपरा के तहत बुधवार को रत्तीबिगहा स्थित बुद्ध ज्ञान आश्रम में श्रीलंका से आये बौद्ध श्रद्धालुओं ने भिक्षुओं को चीवर दान किया.
लगभग तीन सौ की संख्या में श्रीलंकाई श्रद्धालुओं ने सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद महाबोधि मंदिर से सुजाता पुल पार कर रत्ती बिगहा तक शोभायात्रा निकाली. बुद्ध ज्ञान आश्रम में बुद्ध की मूर्ति के समक्ष प्रार्थना करने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से मौजूद बौद्ध भिक्षुओं को चीवर दान किया. चीवर दान समारोह में बोधगया स्थित विभिन्न बौद्ध मठों के भिक्षु शामिल हुए. चीवर दान के बाद सभी को संघदान कराया गया.
इस अवसर पर बुद्ध ज्ञान आश्रम के प्रभारी वेन अंबानपोला ज्ञान विजय थेरो ने सभी का स्वागत किया और वेन अशोक वंश, वेन हिनिदुमा नंद महाथेरो, किरिबतगोडा ज्ञान नंद महाथेरो ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया. इस बीच बुद्ध ज्ञान आश्रम के संडे स्कूल में पढ़नेवाले 500 छात्र-छात्राओं को भी गिफ्ट दिये गये. कार्यक्रम का संचालन डॉ कैलाश प्रसाद ने किया व कार्यक्रम का संयोजन बुद्ध ज्ञान आश्रम के भिक्षु यश ने किया.