कहां हैं पीएचसी के प्रभारी डॉ भोला भाई?

गया: किरण शर्मा की हत्या के आरोपित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खिजरसराय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भोला भाई व उनकी पत्नी डॉ अनिता से पूछताछ के लिए नीमचक बथानी के डीएसपी सोनू कुमार राय के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. लेकिन, कुछ भी हाथ नहीं लगा. डीएसपी की नजर स्वास्थ्य केंद्र पर थी. लेकिन, डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

गया: किरण शर्मा की हत्या के आरोपित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खिजरसराय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भोला भाई व उनकी पत्नी डॉ अनिता से पूछताछ के लिए नीमचक बथानी के डीएसपी सोनू कुमार राय के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.

लेकिन, कुछ भी हाथ नहीं लगा. डीएसपी की नजर स्वास्थ्य केंद्र पर थी. लेकिन, डॉ भोला भाई डय़ूटी पर नहीं आये. खिजरसराय स्थित डॉ अनिता के निजी क्लिनिक पर भी छापा मारा गया. वहां मौजूद कर्मचारियों ने डीएसपी को बताया है कि डॉ अनिता शुक्रवार से ही बाहर गयी हुई हैं.

वह बेटी की परीक्षा दिलाने बेंगलुरु गयी हैं. डीएसपी ने डॉ भोला भाई के सरकारी व निजी मोबाइलों पर संपर्क किया, लेकिन दोनों स्वीच्ड ऑफ मिले. डीएसपी ने बताया कि नर्स किरण शर्मा की हत्या के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सभी पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी दुंदीचक आये और किरण के परिजनों व पुलिस पदाधिकारियों से मुलाकात कर लौट गये. लेकिन, अब तक डॉ भोला भाई नहीं आये. उन्होंने बताया कि डॉ भोला भाई व उनकी पत्नी से पूछताछ करना आवश्यक है. गिरफ्तारी का भी मामला बनता है. लेकिन, इससे पहले हत्या के तार डॉक्टर दंपती से जुड़े हैं कि नहीं, जानना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version