जंकशन पर मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी
जंकशन पर मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरीफोटो-प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर गुरुवार सुबह की घटनाकोयला लेकर बाढ़ की तरफ जा रही थी स्पेशल मालगाड़ीप्लेटफॉर्म नंबर नौ पर सात घंटे तक बाधित रहा परिचालन संवाददाता, गयागया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर-नौ पर गुरुवार की अहले सुबह करीब 03.45 बजे बाढ़ (पटना) जा रही कोयला लदी मालगाड़ी की एक […]
जंकशन पर मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरीफोटो-प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर गुरुवार सुबह की घटनाकोयला लेकर बाढ़ की तरफ जा रही थी स्पेशल मालगाड़ीप्लेटफॉर्म नंबर नौ पर सात घंटे तक बाधित रहा परिचालन संवाददाता, गयागया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर-नौ पर गुरुवार की अहले सुबह करीब 03.45 बजे बाढ़ (पटना) जा रही कोयला लदी मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गयी. ड्राइवर व गार्ड ने घटना की सूचना गया जंकशन के वरीय अधिकारियों व कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर ट्रैक से बेपटरी हुई मालगाड़ी की जांच की. आरआरआइ इंजार्च जावेद अनवर ने बताया कि घटनास्थल पहुंचकर एक्सिडेंट रिलिफ ट्रेन समेत इंजीनियरिंग विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर काम कर मालगाड़ी की मरम्मत की़ सुबह करीब आठ बजे डैमेज बोगी को हटा कर लोको में रखा गया. इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर नौ से करीब 11 बजे मालगाड़ी को रवाना किया गया. इस घटना के कारण सात घंटों तक प्लेटफॉर्म नंबर नौ से ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सका. मालगाड़ी के जाने के बाद इस प्लेटफाॅर्म से पटना व किऊल सहित अन्य जगहों के लिए ट्रेनों की परिचालन शुरू हुआ. इससे पहले मौके पर पहुंच कर एरिया ऑफिसर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, असिस्टेंट मेकैनिकल इंजीनियर व सहायक मंडल अभियंता मयंक अग्रवाल आदि अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली.