खरीदारी बढ़ने से कारोबार में उछाल की उम्मीद

खरीदारी बढ़ने से कारोबार में उछाल की उम्मीदपर्व-त्योहार. दीपावली को लेकर सज गये बाजार, बढ़ी ग्राहकों की भीड़फोटो- रोहित कुमार 1 से 10 फोटो है.कपड़े, घरेलू व सजावट के सामान समेत इलेक्ट्रॉनिक्स की हो रही खरीदारी लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं वाले चांदी के सिक्कों की होती है अधिक डिमांड संवाददाता, गयादीपावली पर बिकनेवाले सामान से शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 10:02 PM

खरीदारी बढ़ने से कारोबार में उछाल की उम्मीदपर्व-त्योहार. दीपावली को लेकर सज गये बाजार, बढ़ी ग्राहकों की भीड़फोटो- रोहित कुमार 1 से 10 फोटो है.कपड़े, घरेलू व सजावट के सामान समेत इलेक्ट्रॉनिक्स की हो रही खरीदारी लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं वाले चांदी के सिक्कों की होती है अधिक डिमांड संवाददाता, गयादीपावली पर बिकनेवाले सामान से शहर के प्रमुख बाजारों व फुटपाथी दुकानों में सज गये हैं. पर्व को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल दिख रही है. जम कर हो रही खरीदारी से बिजनेस में उछाल आने की संभावना है. दुकानदारों को सुबह से देर रात तक ग्राहकों का इंतजार है. शहर के जीबी रोड, केपी रोड, बजाजा रोड, चौक सर्राफा, पनदारिवां, लहरिया टोला, माड़नपुर व बाइपास सहित अन्य जगहों पर लोगों को दीपावली की खरीदारी करते हुए दुकानों पर देखा जा सकता है. जैसे-जैसे दीपावली नजदीक आती जा रही है, बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. ग्राहकों की भीड़ देख कर व्यवसायी उत्साहित हैं. कपड़े, घरेलू व सजावट के सामान, पूजा सामग्री, फूल व इलेक्ट्रॉनिक्स की जम कर खरीदारी हो रही है. रंग-बिरंगे झालरों व चाइनीज लाइटों की भी खूब खरीदारी हो रही है. पर्व को लेकर व्यवसायियों की व्यस्तता बढ़ गयी है. कोलकाता से मंगाये जाते हैं गेंदा फूलव्यवसायी राकेश कुमार सुमन, अवध प्रसाद व अजय कुमार सहित अन्य व्यवसायियों ने बताया कि इस साल दीपावली में लगभग 50 लाख रुपये के गेंदा फूल बिकने की उम्मीद है. पिछले साल करीब 35 से 40 लाख रुपये के गेंदा फूल बिका था. इन लोगों ने बताया कि एक पीस गेंदा फूल की कीमत 10 से 12 रुपये होती है. वहीं, एक कौड़ी में 20 पीस गेंदा फूल होता है. एक कौड़ी की कीमत 180-200 रुपये होती है. गेंदा फूल कोलकाता से मंगवाये जाते हैं. कीमत में पांच प्रतिशत वृद्धि कर गया के बाजारों में गेंदा फूल बेचे जाते हैं. व्यवसायियों ने बताया कि इस साल चुनाव होने के कारण गेंदा फूल का बिजनेस अच्छा रहा. चुनाव परिणाम में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है.सिक्के के 10 लाख रुपये तक के कारोबार की उम्मीदमुकेश कुमार, विक्की कुमार, शंभु प्रसाद व विनोद प्रसाद सहित आभूषण दुकानदारों ने बताया कि दीपावली में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं वाले चांदी के सिक्कों की मांग होती है. चांदी के सिक्कों में पुराने सिक्कों की डिमांड अधिक होती है. इस दौरान सोने के सिक्कों की भी अच्छी बिक्री होती है. व्यवसायियों ने बताया कि इस बार दीपावली पर करीब 10 लाख रुपये के चांदी के सिक्कों की बिक्री की उम्मीद है. पिछले साल आठ लाख रुपये का कारोबार हुआ था. इस बार 10 ग्राम चांदी के एक सिक्के की कीमत 300 से 350 रुपये है, जबकि चांदी का पुराना सिक्का 800-850 रुपये प्रति पीस है. मिट्टी के दीये व खिलौनों की भी मांगमिट्टी से बनी गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों, दीयाें, खिलौनों, चुनरी, मोमबत्ती व अगरबत्ती आदि पूजा सामग्री से फुटपाथी दुकान सज गये हैं. बिजली के तरह-तरह के सामान के बीच मिट्टी के दीये व मोमबत्तियों की मांग बनी हुई है. हालांकि, धनतेरस के एक दिन पहले इन सामग्री की बिक्री में तेजी आयेगी. व्यवसायियों का कहना है कि अभी कम मिट्टी के सामान व पूजा सामग्री की बिक्री कम हो रही है, लेकिन धनतेरस के एक-दो दिन पहले से इनकी अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है. दीपावली से तीन-चार दिन पहले से देर रात तक खरीदारी होती है. अच्छा मुनाफा हो जाता है. शहर में बनने लगे पूजा पंडाल शहर के लहरिया टोला, दु:खहरणी मंदिर रोड, चौक सर्राफा, रमना रोड, टिल्हा धर्मशाला व माड़नपुर सहित अन्य जगहों पर लक्ष्मी, गणेश व मां काली की प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए पूजा पंडाल बनने लगे हैं. पूजा समितियों के लोग, कारीगरों की मदद से पूजा पंडालों को आकर्षक बनाने में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version