profilePicture

प्रखंड परिसर में लग रहा बीएसएनएल का टावर

प्रखंड परिसर में लग रहा बीएसएनएल का टावर बाराचट्टी. प्रखंड परिसर में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा मोबाइल टॉवर लगाया जा रहा है. इससे कॉल ड्रॉप की समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही फोर जी नेटवर्क रहने के कारण इंटरनेट फास्ट चल सकेगा. बीडीओ पीके गिरी ने बताया कि प्रखंड परिसर के आसपास बीएसएनएल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 10:02 PM

प्रखंड परिसर में लग रहा बीएसएनएल का टावर बाराचट्टी. प्रखंड परिसर में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा मोबाइल टॉवर लगाया जा रहा है. इससे कॉल ड्रॉप की समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही फोर जी नेटवर्क रहने के कारण इंटरनेट फास्ट चल सकेगा. बीडीओ पीके गिरी ने बताया कि प्रखंड परिसर के आसपास बीएसएनएल का नेटवर्क अक्सर खराब रहता था. इस संबंध में डीएम को पत्र लिखा गया था. सीसीटीवी को करें अपडेट बाराचट्टी. दीपावली व छठ के मौके पर बैंकों में ग्राहकों की संख्या बढ़ने व जालसाजों पर नजर रखने के लिए पुलिस सजग है. इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने प्रखंड परिसर के समीप पीएनबी व एसबीआइ बैंक की शाखाओं का अवलोकन किया और प्रबंधक को निर्देश दिया कि सीसीटीवी को अपडेट रखें. साथ ही, बाहरी परिसर में भी सीसीटीवी लगाये. ज्ञात हो कि इन दिनों ठगों का गिरोह बैंक के आसपास चक्कर काट रहा है.नक्सली की गिरफ्तारी से गतिविधियों पर अंकुश बाराचट्टी. कुख्यात नक्सली रामदेव बाबा उर्फ नागेंद्र जी की गिरफ्तारी के बाद कौलेश्वरी जोन के इलाके में नक्सली गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगने की संभावना जतायी जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड प्रांत का रहनेवाला रामदेव कौलेश्वरी जोन के इलाके में नक्सली कमांडर इंदल भोक्ता के बाद दूसरा स्थान रखता था. वहीं, कौलेश्वरी जोन के अंतर्गत आनेवाले पतलुका पंचातय के इलाके में नक्सलियों को पिछले 15 महीने के दौरान कई नुकसान झेलना पड़ा.जिला मुख्यालय भेजी गयीं सेवा पुस्तिकाएं बाराचट्टी. बाराचट्टी के तीन सौ साठ व मोहनपुर के पांच सौ शिक्षकों की सेवा पुस्तिका जिला मुख्यालय भेजी जा चुकी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एनके उपाध्याय ने बताया कि तकरीबन सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका को अपडेट कर उनकी सीडी बना कर आवश्यक प्रक्रिया हेतु जिला मुख्यालय भेज दी गयी है. भाजपा नेत्री के पति के निधन पर जताया शोक बाराचट्टी. भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सरवां बाजार में गुरुवार को हुई. बैठक में भाजपा महिला मोरचा की उपाध्यक्ष दुलारी देवी के पति पारस मिस्त्री के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शोकसभा में महामंत्री हेमराज वर्मा, अभिनव सिन्हा, अवधेश कुमार, संजय प्रसाद, शंभु गुप्ता, अरविंद विश्वकर्मा, सरस्वती देवी सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version