रफीगंज का युवक डेंगू का हुआ शिकार
रफीगंज का युवक डेंगू का हुआ शिकार गया. औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाने के भदवाडीह के रहनेवाले महेंद्र सिंह का 35 वर्षीय बेटा मनीष कुमार डेंगू से पीड़ित है. उसे गुरुवार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेंगू वार्ड में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, वह मानपुर के पहाड़ी इलाके में मशीनों से […]
रफीगंज का युवक डेंगू का हुआ शिकार गया. औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाने के भदवाडीह के रहनेवाले महेंद्र सिंह का 35 वर्षीय बेटा मनीष कुमार डेंगू से पीड़ित है. उसे गुरुवार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेंगू वार्ड में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, वह मानपुर के पहाड़ी इलाके में मशीनों से पत्थर काटने का काम करता है. एइएस का संदिग्ध मरीज भरतीगया. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में एइएस का एक संदिग्ध मरीज पप्पू मांझी गुरुवार को भरती हुआ है. वह चतरा जिले के हंटरगंज थाने के कौलेश्वरी जोन का रहनेवाले गुना भुइयां का बेटा है. शिशु रोग विभाग में उसका इलाज शुरू हो गया है. इसके अलावा शिशु रोग विभाग में नौ और बच्चों का इलाज किया जा रहा है.