बेला मोड़ पर लगा रहता है जाम

बेला मोड़ पर लगा रहता है जाम प्रतिनिधि, खिजरसरायबेला मोड़ पर बेतरतीब ढंग से ऑटो के खड़े रहने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बन रहती है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. बेला मोड़ से बेला व चाकंद के लिए ऑटो खुलते हैं. बेला जाने के लिए हर समय यात्रियों की भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 10:02 PM

बेला मोड़ पर लगा रहता है जाम प्रतिनिधि, खिजरसरायबेला मोड़ पर बेतरतीब ढंग से ऑटो के खड़े रहने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बन रहती है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. बेला मोड़ से बेला व चाकंद के लिए ऑटो खुलते हैं. बेला जाने के लिए हर समय यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. क्योंकि आसपास क्षेत्रों के लोग खिजरसराय बाजार करने आते हैं. इस समय दीपावली व छठ पर्व की खरीदारी करने के लिए लोगों का खिजरसराय आना-जाना लगा हुआ है. बेतरतीब ढंग से ऑटो खड़ा रहने पर एसडीओ व बीडीओ द्वारा कई बार कार्रवाई भी की गयी है. लेकिन, दो-चार दिनों बाद स्थिति पूर्ववत हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version