करमाधाप से लापता युवक घर लौटा
करमाधाप से लापता युवक घर लौटा बोधगया. चेरकी थाना क्षेत्र के करमाधाप गांव से मंगलवार को अगवा युवक नीलेश कुमार गुरुवार को वापस लौट आया. चेरकी थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि युवक अपनी पूर्व प्रेमिका की खोजबीन करने चला गया था. उसकी प्रेमिका उत्तर प्रदेश में अपने भाई के पास रहती है. घरवालों ने […]
करमाधाप से लापता युवक घर लौटा बोधगया. चेरकी थाना क्षेत्र के करमाधाप गांव से मंगलवार को अगवा युवक नीलेश कुमार गुरुवार को वापस लौट आया. चेरकी थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि युवक अपनी पूर्व प्रेमिका की खोजबीन करने चला गया था. उसकी प्रेमिका उत्तर प्रदेश में अपने भाई के पास रहती है. घरवालों ने उसकी शादी भी कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक से पूछताछ जारी है और मामले की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि बुधवार को नीलेश के पिता ने चेरकी थाने में मामला दर्ज कराते हुए चार लोगों पर नीलेश का अपहरण करने का आरोप लगाया था.