नाली के पानी में होकर जायेंगे छठव्रती!

नाली के पानी में होकर जायेंगे छठव्रती!फोटो: सनत 29 से 35 तकसाल भर से डेल्हा-हनुमान मंदिर-रोड नंबर चार में जमा है पानीलोगों ने कई बार वार्ड पार्षद व निगम आयुक्त को दिया आवेदन संवाददाता, गयावार्ड नंबर तीन के डेल्हा-हनुमान मंदिर-रोड नंबर चार में एक साल से पानी जमने से मुहल्ले के लोग परेशान हैं. जलजमाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 10:36 PM

नाली के पानी में होकर जायेंगे छठव्रती!फोटो: सनत 29 से 35 तकसाल भर से डेल्हा-हनुमान मंदिर-रोड नंबर चार में जमा है पानीलोगों ने कई बार वार्ड पार्षद व निगम आयुक्त को दिया आवेदन संवाददाता, गयावार्ड नंबर तीन के डेल्हा-हनुमान मंदिर-रोड नंबर चार में एक साल से पानी जमने से मुहल्ले के लोग परेशान हैं. जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए मुहल्ले के लोगों ने कई बार स्थानीय वार्ड पार्षद व निगम आयुक्त को आवेदन दिया, पर मुहल्ले से पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. छठ पर्व में कुछ दिन ही शेष रह गये हैं. सूचना है कि इस मुहल्ले में 50 से अधिक घरों में छठ मनाया जायेगा. सड़क पर नाली का गंदा पानी जमने से छठ में व्रतियों व श्रद्धालुओं को होनेवाली परेशानी को लेकर मुहल्ले के लोग चिंतित हैं. वे हर रोज वार्ड पार्षद के यहां चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सफाई के लिए 20 हजार मांगते हैं वार्ड पार्षद एक साल से हमलोग इसी नरक से होकर आ-जा रहे हैं. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सफाई के लिए वार्ड पार्षद 20 हजार रुपये की मांगते हैं. उनकी मांग को पूरा करने के लिए मुहल्ले के लोग चंदा कर रहे हैं. मीना देवीपिछले एक साल से इस रास्ते में नाली का गंदा पानी जमा है. आज तक निगम के कर्मचारी मुहल्ले में साफ-सफाई के लिए नहीं आये हैं. लगता है इस बार भी इसी रास्ते से होकर छठ व्रती व श्रद्धालु जायेंगे. दुलारी देवीमुहल्ले के हर घर से 500 रुपये चंदा किया जा रहा है, ताकि नाली के पानी निकालने की व्यवस्था करायी जा सके. दीपावली व छठ में नगर निगम की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं होता देख कर मुहल्ले के लोगों ने खुद ही पहल की है. मीना कुमारी सड़क पर जलजमाव से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में परेशानी होती है. वहीं, चंदा मांगने पर लोगों से झगड़ा भी हो रहा है. छठ पर्व को देखते हुए निगम को पानी निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए. लेकिन, यहां भी पैसे की मांग की जा रही है. सुशीला देवी यहां से छठ व्रती अर्घ देने के लिए सूर्यकुंड, पितामहेश्वर व केंदुई घाट पर जाते हैं. इस मुहल्ले में हर साल करीब 50 से अधिक घरों में छठ मनाया जाता है. मुहल्ले के लोगों के आने-जाने का एकमात्र रास्ता यही है, जिसमें नाली का पानी जमा है. सरिता देवीलोग लगा रहे झूठा आरोप जिला शहरी विकास अभिकरण(डूडा) से मुहल्ले में नगर विधायक की देखरेख में नाली का निर्माण कराया गया था. किसी भी नाली को मिलाया नहीं गया है. इस कारण जलजमाव की समस्या बनी रहती है. सफाई के लिए उनके द्वारा पैसे मांगे जाने का लोगों का आरोप बिल्कुल गलत है. आठ नवंबर के बाद नाली के पानी निकासी की व्यवस्था की जायेगी. जितेंद्र वर्मा, पार्षद, वार्ड-तीन.कल होगा समस्या का निराकरण मेरे मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिये ल्हा-हनुमान मंदिर-रोड नंबर चार में जलजमाव की समस्या दूर ने के लिए लोगों द्वारा चंदा किये जाने का मैसेज आया है. छठ को देखते हुए इस समस्या का जल्द निराकरण किया जायेगा. मैं स्वयं शुक्रवार को मामले की जांच करूंगा. पैसा मांगने का मामला सही पाया गया, तो कार्रवाई होगी.विजय कुमार, नगर आयुक्त \\\\B

Next Article

Exit mobile version