जेल में बंद एसएम हसन को रिमांड पर लेगी पुलिस
जेल में बंद एसएम हसन को रिमांड पर लेगी पुलिसएक करोड़ 25 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा करने का है आरोप इनकम टैक्स ऑफिसर ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी वरीय संवाददाता, गयासेंट्रल जेल में विगत सात सितंबर से बंद इनकम टैक्स ऑफिस के सीनियर टैक्स सहायक एसएम हसन को सिविल लाइंस थाने की पुलिस रिमांड पर […]
जेल में बंद एसएम हसन को रिमांड पर लेगी पुलिसएक करोड़ 25 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा करने का है आरोप इनकम टैक्स ऑफिसर ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी वरीय संवाददाता, गयासेंट्रल जेल में विगत सात सितंबर से बंद इनकम टैक्स ऑफिस के सीनियर टैक्स सहायक एसएम हसन को सिविल लाइंस थाने की पुलिस रिमांड पर लेगी. इस मामले को लेकर वरीय अधिकारियों ने पुलिस को निर्देश दिया है. एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सात सितंबर को इनकम टैक्स ऑफिसर नीरज रस्तोगी ने अपने ही दफ्तर के सीनियर टैक्स सहायक एसएम हसन सहित अन्य के विरुद्ध एक करोड़ 25 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उस दिन पुलिस ने श्री हसन को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही श्री हसन ने इनकम टैक्स ऑफिसर को अपनी गलती को स्वीकार करते हुए एक आवेदन भी दिया था. आठ सितंबर को पुलिस ने श्री हसन को उक्त मामले में कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया. लेकिन, दो नवंबर को इनकम टैक्स ऑफिसर श्री रस्तोगी ने दोबारा श्री हसन सहित 17 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. चूंकि, श्री हसन जेल में बंद हैं, इस कारण उक्त मामले में पूछताछ के लिए वरीय अधिकारियों ने सिविल लाइंस थाने की पुलिस को रिमांड पर लेने का निर्देश दिया है. रिमांड पर लेने के बाद पुलिस श्री हसन से कई बिंदुओं पर पूछताछ करेगी.