मां के श्राद्धकर्म में शामिल होगा जेल में बंद मनीष !

मां के श्राद्धकर्म में शामिल होगा जेल में बंद मनीष ! मगध मेडिकल थाने की पुलिस की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्रवाईवरीय संवाददाता, गयाहत्या के एक मामले में आजीवन सजा काट रहे सेंट्रल जेल में बंद मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हरिओ के रहनेवाले मनीष यादव अपनी मां के श्राद्धकर्म में शामिल हो सकेगा. संभावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 11:25 PM

मां के श्राद्धकर्म में शामिल होगा जेल में बंद मनीष ! मगध मेडिकल थाने की पुलिस की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्रवाईवरीय संवाददाता, गयाहत्या के एक मामले में आजीवन सजा काट रहे सेंट्रल जेल में बंद मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हरिओ के रहनेवाले मनीष यादव अपनी मां के श्राद्धकर्म में शामिल हो सकेगा. संभावना जतायी जा रही है कि मनीष सात नवंबर को कड़ी सुरक्षा में सेंट्रल जेल से बाहर आयेगा और नौ नवंबर तक अपने घर में रहेगा. इसको लेकर गुरुवार को मगध मेडिकल थाने की पुलिस हरिओ गांव पहुंची और मनीष के परिजनों से मुलाकात की. दारोगा ने परिजनों ने पूछा कि अगर मनीष अपनी मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने हरिओ आये, तो उसे कोई खतरा तो नहीं है. इस पर परिजनों ने कहा कि मनीष को कोई खतरा नहीं है. परिजनों ने दारोगा से पूछा कि क्या मनीष को जेल से बाहर आने की अनुमति मिल गयी है. इस पर दारोगा ने कहा कि उसी के मद्देनजर कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा ने बताया कि मनीष को अपनी मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अनुमति से संबंधित पत्र अब तक उन्हें नहीं मिला है. लेकिन, इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है. अब एसएसपी को भेजी जायेगी रिपोर्ट गोरतलब है कि मनीष की मां का निधन गत 29 अक्तूबर को हरिओ में हो गया था. मनीष को मां के दाह संस्कार व श्राद्धकर्म में शामिल होने की अनुमति देने के लिए परिजनों ने जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा से गुहार लगायी थी. जेल अधीक्षक ने परिजनों के आवेदन को डीएम कार्यालय भेज दिया. डीएम ने यह मामला एडीएम को सौंप दिया. एडीएम की रिपोर्ट पर डीएम ने इस मामले को एसएसपी मनु महाराज के पास भेज दिया, जहां से मनीष को अपनी मां के श्राद्धकर्म में शामिल अनुमति नहीं मिली थी. अंत में जेल अधीक्षक की अनुमति से परिजन मनीष की मां का शव जेल के अंदर ले गये थे, जहां मनीष ने अपनी मां के शव को कंधा दिया था. इधर, एसएसपी ने इस मामले को डीएसपी को भेज दिया. डीएसपी ने मगध मेडिकल थाने की पुलिस से रिपोर्ट मांगी है कि अगर जेल से मनीष बाहर निकल कर अपने घर जाये, तो उसे कोई खतरा तो नहीं. इसके बाद गुरुवार को मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने मनीष के परिजनों से पूछताछ की. थाने द्वारा रिपोर्ट भेज देने के बाद ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मनीष को अपनी मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने की अनुमति मिल जायेगी.

Next Article

Exit mobile version