किऊल-गया पैसेंजर में व्यवसायियों से लूटपाट
गया : किऊल -गया पैसेंजर ट्रेन (53629) में गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मानपुर व गया जंकशन के बीच हथियारों से लैस अपराधियों ने लूटपाट की. यात्रियों में दहशत फैलाने के लिए इन अपराधियों ने फायरिंग के बाद मारपीट भी की. इस दौरान कई यात्री घायल भी हो गये. लूटपाट के बाद सभी […]
गया : किऊल -गया पैसेंजर ट्रेन (53629) में गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मानपुर व गया जंकशन के बीच हथियारों से लैस अपराधियों ने लूटपाट की. यात्रियों में दहशत फैलाने के लिए इन अपराधियों ने फायरिंग के बाद मारपीट भी की. इस दौरान कई यात्री घायल भी हो गये. लूटपाट के बाद सभी अपराधी शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पहले ट्रेन रोक (चेन खींच कर) भाग निकले.