गया: राव आइआइटी एकेडमी के अध्यक्ष सह पूर्व वैज्ञानिक डॉ बीवी राव ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), दुबहल का भ्रमण किया और कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. देश के जाने-माने शिक्षाविद डॉ राव ने कहा कि वह एक साधारण किसान परिवार से आते हैं. उन्हाेंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया. साथ ही, बच्चों को कठिन परिश्रम करने व निष्ठा से बड़े लक्ष्य हासिल करने के टिप्स दिये.
इस मौके पर डॉ राव ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे कक्षा में सकारात्मक बॉडी लैंग्वेज अपनाएं और स्टडी टेबल पर ही पढ़ाई करें. देश के जाने-माने रसायन शास्त्र के शिक्षक ने स्टूडेंट्स को सरल ढंग से रसायन शास्त्र पढ़ने व समझने के तरीके बताये. उन्होंने बताया कि कोटा (राजस्थान) के बंसल क्लासेज व रेजोनेंस क्लासेज से उनके मार्गदर्शन में 20 वर्षों में दस हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आइआइटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने शिक्षकों को अपने दायित्व के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने डॉ राव को स्मृति चिह्न व शाल देकर सम्मानित किया.